खरोरा। भरत देवांगन उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में आज पंचम चरण में नवमी अ, ब, स द के छात्र छात्राओं के त्रैमासिक परीक्षा उपरांत पालक शिक्षक मीटिंग पी टी एम का आयोजन व पालक शिक्षक समिति का गठन किया गया।आज सभी चार क्लास में क्रमश: नवमी अ 53.76 प्रतिशत, नवमीं ब में 54.5 प्रतिशत,नवमी स में 57.4 प्रतिशत,82 प्रतिशत प्रतिशत पालकों की सहभागिता रही।छात्रों व पालकों ने सभी विषयों के उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया व अपने पाल्य के उत्तर पुस्तिकाओं पर अपने बच्चों को समझाइश दी गई।साथ ही सभी पालकों ने अपने सुझाव निर्धारित कॉलम में अंकित किया गया। नवमी अ में पालक समिति अध्यक्ष राकेश देवांगन, उपाध्यक्ष निर्मला टंडन, सचिव श्रद्धा ,उपसचिव पवन कुमार, सदस्य हृदय भारती, गजेन्द्र रात्रे, जानकी, धनेश्वरी देवांगन, उमाकांत निषाद, लीला देवांगन, सरिता यादव, ममता वर्मा, सरिता महार, सुरेंद्र दांडेकर, आशीष सदस्य मनोनीत किये गए। नवमीं ब में पालक समिति अध्यक्ष जगमोहन प्रजापति उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, सचिव शैल कुमारी, उपसचिव चंद्रशेखर ,सदस्यों में टिकेश्वर प्रसाद देवांगन, रागिनी भोई, बलवंत साहू, अनुसूइया बघेल,पूजा देवांगन, भगवानी, रमेश कुमार देवांगन, दीपक धीवर मनोनीत किये गए हैं,नवमी स में अध्यक्ष रणजीत देवांगन, उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र, सचिव अमर चंद, उपसचिव सरिता महार, सदस्य द्वारिका निर्मलकर पुष्पा यादव, दामोदर डहरिया, विनोद सायतोड़े, अभिषेक देवांगन, उत्तरा ।नवमी द में पालक शिक्षक समिति का किया गया गठन अध्यक्ष प्रीतम देवांगन उपाध्यक्ष शेख वहीद सचिव प्रकाश साहू, उपसचिव रमेश देवांगन, सदस्य डोमार सिंह देवांगन, रमेश देवांगन, राजेश साहू, यशोदा देवांगन,जानवी देवांगन, विशाखा देवांगन, ममता वर्मा, लीला देवांगन सदस्य मनोनीत किये गए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन परीक्षा प्रभारी व क्लास टीचर बृजेश्वरी महिलांगे, जगदेव बंजारे, नेहा राठौड़, महेंद्र साहू ,अमर बर्मन ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सभी व्याख्याता व छात्र छात्रायें इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित रहे।
भरत देवांगन उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में
त्रैमासिक परीक्षा उपरांत पालक शिक्षक मीटिंग पी टी एम का आयोजन
