रायगढ़। रायगढ़ और सारंगढ़ तहसील के गांव व शहर के विभिन्न स्थलों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा में सांस्कृतिक दल लोक झंकार कला केंद्र के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने जहां देश की आजादी में अपनी जान न्योछावर करने वाले वीरों की गाथा का बखान किया। वहीं अमृत कलश में मिट्टी कलेक्शन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के साथ लोगों ने हाथों में मिट्टी लेकर देश को विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनाने का शपथ भी लिया। बीते 7 और 8 अक्टूबर को दोनों तहसील के विभिन्न जगहों पर आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। कलाकारों द्वारा देश भक्ति गीतों के साथ अमर शहीद वीरों की गाथाओं को नाटक के रूप में भी मंचन किया। लोगों को बताया गया की हमें किस तरह से आजादी मिली और हमारा देश अभी समृद्धि की शिखर तक कैसे पहुंच रहा है। देश के अमर कहानी सुनकर लोगों का आंख भी भर आया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में कॉलेज और स्कूल के छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे। उन्होंने भी इस कार्यक्रम के माध्यम से देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों की जीवन गाथा को जाना। कार्यक्रम के दौरान सीएससी संचालक और उनकी पूरी टीम भी मौजूद रही।
दिल्ली में जमा होगी अमृत कलश
सांस्कृतिक संस्था लोक झंकार कला केंद्र के कलाकार अपने साथ अमृत कलश लेकर चल रहे थे। इस कलश में गांव और शहर के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम के दौरान मिट्टी कलेक्शन किया गया है। इसके पहले उस मिट्टी को हाथों में लेकर लोगों द्वारा शपथ लिया गया है। इस मिट़्टी कलश को दिल्ली में जमा किया जाएगा। हालाकि अभी यह अमृत कलश सांस्कृतिक दलों के पास रहेगा। एक साथ इसे जमा किया जाएगा।