रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर बैठक ली। अफसरों ने शाह को बताया कि अब नक्सली अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। दूसरे राज्यों में भी भाग रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बीते 1 साल में हमारी फोर्स नक्सलियों को जंगलों में ढूंढक़र एनकाउंटर कर रही है। इन बातों को सुनने के बाद शाह ने बैठक में कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग रहे नक्सलियों को पकडऩे के लिए राज्य पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां आपस में कोआर्डिनेशन को बढ़ाएं। खुफिया इनपुट पर काम करने को शाह ने ढ्ढक्च के अधिकारियों को भी निर्देश दिए। ये बैठक शनिवार रात रायपुर के एक रिसॉर्ट में आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश के ष्टरू विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल थे। राज्य सरकार ने इस बैठक में अब तक के ऑपरेशन नक्सल सरेंडर और योजनाओं के बारे में भी शाह को बताया।
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास और सुरक्षा दोनों ही मोर्चों पर प्रगति संतोषजनक हुई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रशासन से नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनाई गई ‘नियद नेल्लानार’ को सुरक्षा बलों के शिविरों के 5 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 10 किलोमीटर करने को कहा। शाह ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जनता को विकास के समान अवसर मिले। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान का मोमेंटम किसी भी सूरत में कम नहीं होना चाहिए।
बैठक में शाह ने अफसरों से कहा कि नक्सलवाद को खत्म करके 31 मार्च 2026 के दिन को ऐतिहासिक बनाना है। ये वो दिन होगा जब छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नक्सलवाद एक इतिहास बन जाएगा। नक्सलवाद के कारण कई पीढिय़ां बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद फिर से जड़ न जमा पाए इसलिए इसका समूल नाश आवश्यक है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई को बिखरने नहीं देना है। एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग रहे नक्सलियों को पकडऩे के लिए राज्य पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां में समन्वय और बेहतर होना चाहिए। बैठक में आसूचना ब्यूरो के निदेशक, केन्द्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल राष्ट्रीय जांच एजेंसी सीमा सुरक्षा बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिदेशक, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को दंतेवाड़ा दौरे पर रहे। उन्होंने कहा कि अगले चैत्र नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा। बस्तर से नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है। नक्सलियों से अपील है कि वो सरेंडर करें। लोगों से कहा नक्सलियों को सरेंडर कराकर गांवों को नक्सल मुक्त बनाइए। हर गांव को एक करोड़ मिलेगा।
एनकाउंटर के डर से दूसरे राज्य भाग रहे नक्सली : अमित शाह
अफसरों से बोले- पुलिस-पैरामिलिट्री फोर्स मिलकर करें काम, एक्शन का मोमेंटम कम न हो
