कोतरा। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा के हिंदी माध्यम विद्यालय में नारी शक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिकाओं का जीवन सुधारना, सुरक्षित और शिक्षित बनाने और महिलाओं को जीवन की हर चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने हेतु बालिका दिवस के मौके पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विद्यालय की बायोलॉजी की व्याख्याता श्यामा पटेल के नेतृत्व में कक्षा 12वीं की छात्राओं ने भारत की प्रथम महिला डॉक्टर आनंदीबाई जोशी के जीवनी पर एवं उनके संघर्षो पर एक नाटक प्रस्तुत किया कैसे उन्होंने संघर्ष कर कुप्रथा से लडक़र अपने मां-बाप का नाम रोशन किया। सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि बेटियों को हमेशा पढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे सृष्टि का सृजन है बेटी घर का आँगन है बेटी जि़न्दगी को जि़न्दगी से जोड़ते जाओ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जे एल नायक ने बेटियों को पढऩे एवं देश के योगदान में कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए प्रेरित किया विद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता विमला भगत ने कहा कि बेटियां तो दो घर की शान होती हैं बेटियां ही तो इस जग में महान होती है। इस अवसर पर व्याख्याता, तृप्ति अग्रवाल, भारती खांडेकर, हेड मास्टर स्वेता सिंह, श्री मती नंदखमांरी मैम, पुष्पा मैम, श्रीमती अनीता रजनी इक्का, का विशेष योगदान रहा।