रायपुर। छत्तीसगढ़ में सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों की एक पोस्टिंग लिस्ट निकलने वाली है। इसके लिए कुछ सचिवों को इधर-से-उधर किया जाएगा। कुछ सचिवों को और अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। भारत सरकार में पोस्टेड छत्तीसगढ़ कैडर के दो आईएएस छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। 2003 बैच के आईएएस अविनाश चंपावत और 2005 बैच के आईएएस मुकेश बंसल ने मंत्रालय में ज्वाईनिंग दे दी है। सरकार को इन्हें भी पोस्टिंग देनी होगी। उधर, दो मंत्री अपने विभाग के सचिवों से खुश नहीं है। लगातार सरकार से दरख्वास्त की जा रही है कि सचिव बदला जाए। ऐसे में, समझा जाता है कि नई पोस्टिंग लिस्ट में दो-एक वर्तमान सचिवों को हटाकर उनकी जगह किसी और सचिव को पोस्ट किया जाए। बता दें, सचिव स्तर पर अभी एक लिस्ट निकली है। 3 जनवरी की रात 89 अफसरों की लिस्ट निकली थी, उसमें कई सचिवों के विभाग बदले गए थे। उसके बाद सचिवों की कोई लिस्ट नहीं निकली है।
प्रदेश में सचिव स्तर पर जल्द होगी आईएएस अफसरों की नई पोस्टिंग

By
lochan Gupta
