रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिडटाउन के सदस्यगण अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी के विशेष मार्गदर्शन में विगत एक माह से अनवरत सामाजिक सेवा के कार्यों को भव्यता दे रहे हैं। क्लब के सदस्यों ने समाज सेवा के नेक कार्य के अंतर्गत विगत 22 जुलाई को सावन शिवरात्रि के शुभ अवसर पर रात्रि 11:00 बजे लॉयन दीपक अग्रवाल (डोरा) के गोरखा स्थित प्रतिष्ठान गणपति ऑटो डील में कार्यक्रम संयोजक लॉयन राजेश बब्बल के सानिध्य में कांवडिय़ों के लिए सेवा शिविर लगाया एवं उनके लिए जलपान आदि वितरित किया गया। सेवा ही ध्येय है- क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने बड़ी विनम्रता से कहा कि हमारा परम सौभाग्य है कि पवित्र सावन महीना में भगवान भोलेनाथ जी के भक्तों की सेवा सत्कार करने का सुअवसर मिला। इस सेवा से हमारे क्लब के सभी सदस्यों को अत्यंत ही आत्मिक खुशी मिली। वहीं हमारे क्लब का मूल ध्येय भी समाज की सेवा में हर संभव समर्पित रहना है।
वहीं क्लब के इस नेक सहयोग से सभी कांवडि़ए अत्यंत ही हर्षित हुए। सेवा कार्य के धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, सचिव अमित मोदी, कोषाध्यक्ष लॉयन बृजमोहन अग्रवाल, लॉयन दयानंद अवस्थी, लॉयन राजेश बब्बल, लॉयन शिवशंकर अग्रवाल, लॉयन दीपक डोरा, श्रीकांत पांडेय,विजय हरि अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सुनील गर्ग, संजू छाबड़ा सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
काँवडियों के लिए सेवा शिविर का शानदार आयोजन
