रायगढ़। छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के प्राप्त निर्देशानुसार मध्यस्थता अभियान 01 जुलाई से 07 अक्टूबर तक मध्यस्थता अभियान के तहत जागरुकता अभियान, कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष / प्रधान जिला न्यायाधीश जितेंद्र जैन के मार्गदर्शन में एवं तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा अध्यक्ष/न्यायाधीश शहाबुद्दीन कुरैशी के परिपालन में आज 25 जुलाई शुक्रवार को घरघोड़ा (नावापारा) में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर का संचालन विधिक स्वयं सेवक (पैरालीगल वालिंटियर) बालकृष्ण, लव कुमार चौहान एवं टीकम सिंह सिदार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मध्यस्थता प्रक्रिया द्वारा विभिन्न प्रकार के वादों के निष्पादन के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि मीडिएशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आपसी विवाद बातचीत के द्वारा सुलह समझौते से निस्तारित किए जा सकते हैं। व्यावसायिक वादों में भी मध्यस्थता के माध्यम से वादों का निष्पादन सुगमता से किया जा सकता है।
छोटे-मोटे व्यावसायिक विवाद आपसी सुलह समझौते से जिला विधिक प्राधिकार में प्रशिक्षित मध्यस्थ की देखरेख में निस्तारित किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त दीवानी वाद, वैवाहिक वाद, संपत्ति विवाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर सुगमता पूर्वक निपटाए जा सकते हैं। लोगों को सलाह दी गई कि इस प्रकार के वाद यदि न्यायालय में लंबित है तो मिल बैठकर दोनों पक्ष सुलह का रास्ता तय कर सकते हैं। मध्यस्थता में किसी भी पक्ष की हार नहीं होती और कोर्ट कचहरी के झंझट से मुक्ति मिल जाती है। शिविर में लोगों को आगामी नेशनल लोक अदालत 13 सितंबर की भी प्रचार प्रसार किया गया।
घरघोड़ा के नावापारा में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन
न्यायाधीश जितेंद्र जैन के मार्गदर्शन व न्यायाधीश शहाबुद्दीन कुरैशी के परिपालन में हुआ कार्यक्रम
