रायगढ़। गढ़उमरिया निवासी एडवोकेट राजेश पंडा का 30 सितम्बर की रात को आकस्मिक निधन हो गया वे 63 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे राजेश पंडा एडवोकेट स्व. किशोरी मोहन पंडा के सबसे छोटे पुत्र एवं स्व. उमेश पंडा व स्व नगेश पंडा के छोटे भाई थे उनके निधन की खबर से गढ़मरिया सहित रायगढ़ में उनके परिचितों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
वे अपने पीछे एक पुत्र विश्वजीत पंडा (गुनु ) एवं दो बेटियों के साथ नाती पोते से भरे परिवार को बिलखता छोड़ गए हैं। राजेश पंडा काफी होनहार, मिलनसार एवं मृदु भाषी व्यक्ति थे उनके दुखद निधन से समाज को गहरा आघात लगा है उनके अंतिम संस्कार की सभी प्रक्रिया उनके गढ़मरिया स्थित निवास में की जाएगी भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति दे 11 अक्टूबर शनिवार को मृत आत्मा की शांति के लिए दोपहर 12 बजे उनके गुड़मरिया स्थित निवास में द्वादश कर्म एवं गंग भोज का आयोजन होगा अतरू उपस्थित हो कर मृत आत्मा को अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित कर परिवार को सांत्वना प्रदान करे।
एडवोकेट राजेश पंडा का निधन
