रायगढ़। शहर के बीएसएनल आफिस स्थित सिंधी पंचायती धर्मशाला में आज शाम पांच बजे सिंधु जागृति महिला मंडल की महिला सदस्यों ने बड़ी भव्यता के साथ हर वर्ष की तरह सिंध तीज फेस्टिवल सेलिब्रेशन का खूबसूरत आयोजन किया जिसमें कच्ची खोली व पक्की खोली की सभी महिलाएं, युवतियां व बच्चों ने खुशी के साथ भाग लिया।
झूलेलाल भगवान की पूजा से प्रारंभ- कार्यक्रम का शुभारंभ सिंधु जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष निशा हिंदुजा, मीडिया प्रभारी कविता पंजाबी, सलाहकार पूनम चंदवानी की विशेष उपस्थिति में सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल की महाआरती व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन- मनभावन कार्यक्रम के अन्तर्गत सिंध समाज के बच्चों ने खूबसूरत परिधानों में राधा – कृष्ण, बाल श्री कृष्ण, मॉडल ब्वाय की भूमिका में सजधजकर महफिल में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किए। वहीं उन्होंने मधुर गीतों के साथ खुशी से झूमकर सभी का दिल जीत लिया। वहीं उनके मनोरंजन के लिए विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसका सभी ने लुत्फ़ उठाया।
खास रहा तीज उत्सव- यादगार तीज उत्सव कार्यक्रम में सिंध समाज की महिलाओं व युवतियों ने खास कार्यक्रम बेस्ट जोड़ी का आयोजन किया जिसमें 18 वर्ष से 60 वर्ष और 60 वर्ष की उम्र से अधिक माताओं ने भी बड़ी खुशी से कार्यक्रम में भाग लिया। इसी तरह मिसेज तीज प्रतियोगिता में दस प्रतिभागियों ने भाग लिया। जो हर किसी के लिए यादगार बन गया। वहीं सरप्राइज क्वेश्चन प्रतियोगिता में भी सभी ने भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया साथ ही मिस तीज में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विनर प्रतिभागियों को लाइफ लाइन केयर संस्था की डायरेक्टर डॉ स्नेहा चेतवानी डेंटिस्ट की ओर से सम्मानित किया गया।
इनका रहा योगदान- तीज फेस्टिवल सेलिब्रेशन के आयोजन को भव्यता देने में सिंधु जागृति महिला मंडल अध्यक्ष निशा हिन्दुजा, सलाहकार पूनम चंदवानी, मीडिया प्रभारी कविता पंजाबी, जजमेंट प्रमुख डॉ स्नेहा चेतवानी डेंटिस्ट, कोरियोग्राफर पंकज बाधवानी, एंकरिंग अंजली लालवानी, पूजा हिंदुजा व सिंधु जागृति महिला मंडल की सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।