रायगढ़. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कोड़ातराई में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. खरगे ने कहा, मोदी जी हमेशा झूठ बोलते हैं. वे झूठों के सरदार हैं. छत्तीसगढ़ में धान खरीदने की बात कहते हैं. 15-15 लाख देने की बात कही थी, किसी को मिला क्या. 2 करोड़ नौकरी किसी को नहीं मिला. किसानों की आमदनी भी दोगुनी नहीं हुई. प्रधानमंत्री मोदी यहां आते हैं तो जल, जंगल, जमीन के बारे में कुछ नहीं बोलते सिर्फ छत्तीसगढ़ की सरकार को गालियां देते हैं.
खरगे ने कहा, मोदी जी कहते हैं छत्तीसगढ़ में करप्शन है. 15 साल में भाजपा ने क्या किया. धान खरीदी की लिमिट से भी ज्यादा खरीदी भूपेश सरकार ने की. भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ के लोगों की आमदनी बढ़ी है. छत्तीसगढ़ में पांच साल में 40 लाख लोग गरीबी से ऊपर उठे हैं. केंद्र सरकार जो कहती है उससे कहीं ज्यादा आगे जाकर छत्तीसगढ़ सरकार करती है. मोदीजी को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए.
खरगे ने कहा, दो लोग ही केंद्र सरकार चलाते हैं. एक हैं मोदीजी और दूसरा अमित शाह हैं. दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों को धमती देते हैं. मेरी बात नहीं सुनोगो तो ईडी और आईटी को लगाने की बात कहते हैं. मोदी जी तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ मेघालय जाते हैं और झूठ बोलकर आते हैं. मोदीजी झूठों के सरदार हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेरोजगार रखना, लोगों को सताना भाजपा की गारंटी है. केंद्र से पैसा आए या न आए, भूपेश बघेल अपना काम कर रहे. मनरेगा से लाखों लोगों को काम मिल रहा.
पितृ पक्ष के बाद कांगे्रस प्रत्याशियों की सूची होगी जारी- भूपेश
कहा- भरोसे के सम्मेलन पर जनता ने जताया भरोसा
रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर भरोसे के सम्मेलन में आये प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रायगढ़ जिले की जनता ने यह दिखा दिया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से तीन गुना ज्यादा भीड जुटाकर भाजपा को करारा जवाब दिया है।
बोनस के बारे में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि 2014 से जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से उन्होंने बोनस देना बंद कर दिया है। उसके बाद रमन सिंह भी दे नही पाये। उन्होंने 2017 में इसकी अनुमती मांगी और 2017-18 तक रहा। उसके बाद उन्होंने 25 क्विंटल की दर में खरीदा जिसके बाद उन्होंने फिर से इसमें प्रतिबंद लगा दिया। जिसके बाद हमने उन्हें पत्र लिखकर बोनस देने की अनुमति मांगी। ताकि रमन सिंह जी ने जो दो सालों से बोनस नही दिया उसे हम दे सकें।
जाति जनगणना के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा इससे डरी हुई है और घबराई हुई है। यदि होगा तो आम जनता के हित में होगा और उसके हिसाब से योजनाएं बनेगी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री इसका विरोध कर रहे हैं। प्रत्याशियों की सूची वायरल होनें के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा दूसरी प्रत्याशियों की सूची परसो से वायरल हो रही है लेकिन क्लीयर अभी तक नही हुआ है। आज स्थिति यह है कि भाजपा आरोप पत्र लगाते हैं, वो पहले वायरल हो जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांगे्रस प्रत्याशियों की लिस्ट के संबंध में कहा कि पितृपक्ष के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।