बिलासपुर। 11 अक्टूबर को मंडल रेलवे सुरक्षा बल मंडल टास्क टीम, नागपुर के द्वारा गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्स. मे स्पेशल ड्राईव एवं चेकिंग के दौरान आमगाव से गोंदिया के मध्य स्लीपर कोच एस-06 मे एक संदेही पुरूष को मुखबीर की सूचना पर गाड़ी के गोंदिया आगमन पर चेकिंग हेतु चेकिंग किया गया। पूछताछ में अपना नाम- नरेश पंजवानी, पिता-टेकचंद पंजवानी, उम्र-55 वर्ष, निवासी-श्रीनगर बम्बा भवन के पास गोंदिया, थाना-सिटी गोंदिया, जिला-गोंदिया बताया, जिसके पास रखे थैले को चेक करने पर उसमे सोने के ज्वेलरी कुल वजन लगभग- 02 किलो 683 ग्राम जिसकी कुल कीमत लगभग-3.27 करोड़ और चांदी की ज्वेलरी कुल वजन – 07 किलो 440 ग्राम जिसकी कुल कीमत लगभग-10.44 लाख पाई गई ढ्ढ जिसकी कुल कीमत लगभग- 3.37 करोड़ आंकी गई है । पकडे गए व्यक्ति के द्वारा बरामद सोने और चांदी के संबध में उचित दस्तावेज और बिल प्रस्तुत नहीं किया जा सका । इस संबध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोंदिया द्वारा राजस्व खुफिया निदेशालय, नागपुर की टीम के समक्ष पेश किया गया और डीआरआई टीम ने उपरोक्त सोने और चांदी की छड़ और आभूषणों को जब्त कर लिया और कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।