रायगढ़। श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल, रायगढ़ द्वारा शुरू की गई मातृत्व सशक्तिकरण पहल क्षेत्र में मिसाल बन गई है। इस विशेष अभियान के तहत सामान्य प्रसव निशुल्क किया जाता है और सिजेरियन डिलीवरी मात्र 24999 में बिना और अतिरिक्त शुल्क के किया जाता है साथ में बच्चे को हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा उपहार दिया जाता। इस अनोखी पहल से अब तक 500 से अधिक महिलाओं का सामान्य प्रसव निशुल्क किया जा चुका है, वहीं 1000 से अधिक सिजेरियन डिलीवरी मात्र रुपए 24,999 में सफलतापूर्वक की गई हैं जो कि एक ऐतिहासिक पहल है और यह सेवा आगे भी लगातार जारी है। यह पहल वरिष्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति मिश्रा और मैनेजिंग डायरेक्टर वरिष्ट मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में चलाई जा रही है, जिनका उद्देश्य मातृत्व को सम्मान देते हुए समाज की प्रत्येक महिला को सुरक्षित और निशुल्क किफायती सुलभ चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ अंचल का एकमात्र स्थान हॉस्पिटल है जो निशुल्क नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा के साथ सिजेरियन डिलीवरी इतने किफायती दर पर उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहा है।
यहाँ उन्नत तकनीक से सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर तथा अनुभवी डॉक्टरों और प्रशिक्षित स्टाफ की टीम 24 घंटे सेवा में तत्पर रहती है। लगातार निगरानी और गुणवत्तापूर्ण देखभाल के कारण मरीजों में इस अस्पताल के प्रति गहरा विश्वास और संतोष देखा जा रहा है। श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में रोजाना बड़ी संख्या सामान्य प्रसव एवं सिजेरियन डिलीवरी के मरीज पहुँच रहे हैं और लोग इस मानवीय पहल की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति मिश्रा ने कहा कि यह पहल केवल एक चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि मातृत्व को सम्मान देने की हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि हर जरूरतमंद मां को सुरक्षित निशुल्क प्रसव और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल आज रायगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विश्वास और उत्कृष्टता का प्रतीक बन चुका है।
श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल ने मातृत्व सशक्तिकरण में रचा स्वर्णिम इतिहास
500 से अधिक निशुल्क सामान्य प्रसव, 1000 से अधिक सिजेरियन डिलीवरी मात्र 24,999 में पूरी की
