रायगढ़। कलेक्टर-एसपी कांफ्रेस में मुख्यमंत्री के निर्देश देेते ही रेत माफियाओं पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज दो अलग-अलग क्षेत्रों में मांड नदी से रेत की तस्करी करते 9 टै्रक्टर को जहां जोबी पुलिस ने पकड़ा तो वहीं खरसिया तहसीलदार ने 6 ट्रैक्टरों को पकडक़र खनिज विभाग के सुपुर्द किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना क्षेत्र के जोबी चौकी पुलिस ने रेत तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मांड नदी से जिला सक्ती की ओर जा रहे जोबी मार्ग पर अवैध रेत परिवहन में संलिप्त 9 ट्रैक्टरों को पकड़ा। पुलिस ने जब वाहनों को रोककर पूछताछ की, तो किसी भी चालक के पास रेत परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज नहीं मिले। मौके पर ही सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर विधिक कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है।
वहीं खरसिया तहसीलदार मोनल साय क्षेत्र के दौरे पर थी उस दरम्यान उन्होंने रेत से भरे ट्रैक्टरों का काफिला देखकर उन्हें रुकवाया और उनसे रेत के कागजात और रायल्टी के संबंध में पूछताछ की इस पर ट्रैक्टर मालिक और ट्रैक्टर चालकों द्वारा किसी भी प्रकार के कागजात नहीं होने की बात कही गई तहसीलदार ने तत्काल माइनिंग इंस्पेक्टर सोमेश सिन्हा को मौके पर बुलवाया और अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई के निर्देश दिए। माइनिंग इंस्पेक्टर सोमेश सिन्हा द्वारा सभी छह ट्रैक्टरों को अपने सुपुर्दनामे में लेकर थाना भूदेवपुर में खड़ा करवाया गया है। इस संबंध में सोमेश सिन्हा ने बताया कि अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक और मालिकों पर शासन के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रेत तस्करों पर गिरी पुलिस और प्रशासन की गाज
मांड नदी से रेत की अवैध परिवहन करते 15 ट्रैक्टर जब्त
