रायगढ़. आपसी विवाद से परेशान होकर एक महिला ने कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगालपाली निवासी विमला सिदार पति सुदामा सिदार (30 वर्ष) की पति-पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था, ऐसे में विगत 29 जून को भी दोनों में हल्का-फुल्का विवाद हो गया, जिससे परेशान होकर विमला ने रात में कीटनाशक का सेवन कर ली। जब तबीयत बिगडऩे लगी तो उसने रात करीब 11 बजे परिजनों को बताई कि वह जहर सेवन की है, जिसे उपचार के लिए पुसौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार दिन उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर परिजन उसे घर लेकर गए, लेकिन चार जुलाई को फिर से उसकी तबीयत गंभीर होने लगी, इससे परिजन तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक दिन उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया, लेकिन परिजन रायपुर न ले जाकर रायगढ़ के प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे। इस दौरार 6 जुलाई को सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
मायके पक्ष ने लगाया आरोप
महिला के मौत के बाद मायके पक्ष से उसका भाई छबिलाल सिदार ने बताया कि मृतिका का पति सुदामा सिदार चरित्र शंका को लेकर हमेशा विवाद करते रहता था, जिसको लेकर कई बार समझाईश दी गई, साथ ही इसकी शिकायत थाना में भी की गई थी, लेकिन उसके बाद भी हमेशा विवाद करता था। वहीं विगत 29 जून को भी इसी बात को लेकर विवाद किया था, जिससे तंग होकर उसने जहर सेवन कर खुदकुशी की है।
कीटनाशक के सेवन से महिला की मौत
