रायगढ़। कापु थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे घर के परछी में एक युवक कि टंगी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है घटना कापू क्षेत्र के अलोला गांव कि है जहाँ घर के परछी में रस्सी से टंगी हुई एक युवक कि लाश मिली है। मृतक की पहचान राजेश नाग मूलत: कोरबा जिले का निवासी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश नाग विगत एक माह से अपनी ससुराल अलोला गांव में निवास कर रहा था। युवक कि बीते रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास, उसने अपने ससुराल स्थित घर में बांस के कोराई में गमछे के सहारे लटकी हुई मिली। जब परिजनों ने उसे फंदे पर झूलते देखा, तो पूरे घर में सनसनी मच गई। परिजनों ने घटना की सूचना कापू पुलिस को दी गई, कापू पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा भरकर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। वहीं प्रारंभिक जांच में मौत का कारण अज्ञात है पुलिस मौत के मामले में हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।
घर के परछी में दामाद की मिली टंगी लाश
