जशपुर। फरसाबहार ब्लॉक के अम्बाकछार सरपँच के घर से दिन दहाड़े कार की चोरी हो गई। चोरी तब हुई जब पूरा परिवार धान रोपाई के लिए खेत गया हुआ था। सरपँच राकेश सिंह बताया कि वे लोग सुबह से ही धान रोपाई के लिए खेत गए हुए थे। दोपहर डेढ़ बजे जब खेत से घर लौटे तो देखा कि उनकी लाल रंग की ब्रेजा कार गायब हो गई है। पहले तो उन्होंने आस पास पता किया लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने फरसाबहार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी । प्रार्थी सरपँच ने बताया कि चाभी उनके घर मे ही रखी है लेकिन कार गायब है।