रायगढ़. जिले में विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार की शाम को कलेक्टर व एसएसपी ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर के फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षित मतदान करने अपील की है।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च में शामिल हुए। फ्लैग मार्च दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं से रूबरू होकर निर्भीक और निडर होकर मतदान करने की अपील की। कलेक्टर और एसपी के साथ फ्लैग मार्च में उप निर्वाचन अधिकारी/अपर कलेक्टर राजीव पांडेय, जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सहायक कलेक्टर युवराज मरमट, सीएसपी अभिनव उपाध्याय तथा सभी थाना प्रभारी शामिल थे। चुनाव आयोग के पालन में संवेदनशील मतदान केन्द्रों को पूर्व ही चिन्हित कर लिया गया है। जिले की सीमाओं पर सघन नाकेबंदी किया गया है। इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों के आमद पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है । जिससे अवैध शराब, अवैध राशि, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है ताकि किसी भी स्थिति में मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी फैलाने वालों को कतई बक्सा नहीं जाएगा। ऐसे में मंगलवार को शहर के चौक-चौराहों से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया।
कलेक्टर और एसएसपी ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया शहर में फ्लैग मार्च
