रायगढ़। एसएस स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट के रफिंग सेक्शन में काम करने के दौरान गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रफिंग मशीन में पन्नी ठोंकने के दौरान पांव फिसलने पर हेलमेट गिरने से मजदूर गिर गया, जिससे उसके सिर फट जाने से उसकी मौत हो गई। उक्त घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के गेरवानी स्थित एसएस स्टील पावर लिमिटेड में बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जिले के रतन माला मलाही टोला वार्ड नंबर 34 निवासी अजीत कुमार पिता मुन्ना साहनी (21 वर्ष) श्रमिक का काम करता था। प्लांट के बैरक में अजीत अपने भाई सुजीत साहनी के साथ रहता था। ऐसे में 30 जून की रात करीब 8 से दूसरे रोज 8 बजे तक ड्यूटी थी। इससे अजीत कंपनी के रफिंग सेक्शन में काम करने गया था। बताया जाता है कि तकरीबन 8 बजकर 40 मिनट पर अजीत रफिंग मशीन में पन्नी ठोक रहा था। इस दौरान अचानक उसका पांव फिसल गया। इससे जब तक वह खुद को संभालपाता कि इसके पहले वह चलते हुए रफिंग मशीन में सिर के बल गिरने से दाहिने तरफ गंभीर चोंट लगने से लहूलुहान हो गया। ऐसे में रफिंग सेक्शन में अजीत को हादसे का शिकार होते देख वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों में हडक़ंप मच गया और कुछ देर के लिए अन्य श्रमिक काम करने से हाथ खड़ा कर दिया। वहीं, मौके पर मौजूद इलेक्ट्रिशियन लोकेश कुमार शर्मा ने जब देखा कि अजीत के सिर के दाहिना हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया है तो उसने कंपनी के एम्बुलेंस से घायल मजदूर को उपचार के लिए रायगढ़ के डॉ. आरएल अग्रवाल हॉस्पिटल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद उसे तत्काल बालाजी मेट्रो अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां से भी रेफर करने पर उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। बहरहाल एक जुलाई को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
सुरक्षा इंतजाम में चूक
एसएस स्टील एंड पावर लिमिटेड के रफिंग मशीन में जान गंवाने वाला अजीत माहभर पहले ही काम करने बिहार से रायगढ़ आया था। कंपनी प्रबंधन की माने तो हादसे के समय अजीत हेलमेट पहनकर काम कर रहा था। इस दौरान हेलमेट गिरने से वह चलती मशीन के गिरफ्त में आ गया। जिससे उसकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
एसएस प्लांट में हादसा, मशीन में गिरने से श्रमिक की मौत
पांव फिसल कर गिरने की जताई जा रही आशंका, जांच में जुटी पुलिस
