रायगढ़। विगत सप्ताहभर से जिले में कभी बादल तो कभी धूप के बीच हल्की बारिश से गर्मी व उमस से राहत मिली थी, लेकिन सोमवार को रात से शुरू हुई बारिश के बीच मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ हुआ था, लेकिन दोपहर करीब तीन बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ और झमाझम बारिश शुरू हो गई, इससे शहर के कई मोहल्लों में पानी भर गया, साथ ही बारिश रात करीब 9 बजे तक लगातार चलता रहा, इससे पूरा शहर पानी-पानी हो गया।
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर से जिले में मानसून सक्रिय हुआ है। जिससे कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही थी, इससे गर्मी व उमस से राहत मिली गई थी, लेकिन तेज बारिश का बेसब्री से इंतजार था, ऐसे में मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे के आसपास अचानक मौसम में बदलाव हुआ और झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे शहर के गली-मोहल्ले सहित निचले बस्तियों में पानी भर जाने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं यह बारिश देर रात करीब 9 बजे तक एक ही रफ्तार से गिर रहा था, जिससे नालियों का कचरा भी सडक़ पर आ गया था, वहीं मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न क्षेत्र झारखंड और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ ही उपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है, साथ ही धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर बढऩे की संभावना है। वहीं एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से झारखंड में निम्न दाव का केंद्र 1.5 किमी से 3.1 किमी ऊंचाई तक बना हुआ है। जिसके चलते प्रदेश सहित जिले में बुधवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
निगम की सफाई व्यवस्था की खुली पोल
निगम द्वारा हर साल बरसात के पहले नालियों की सफाई व सुधार के नाम पर लाखों रुपए खर्च करती है, लेकिन इसके बाद भी कुछ खास लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि नालिया जाम होने के कारण इन दिनों हो रही बरसात के चलते सारा गंदगी सडक़ पर आ जाता है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंगलवार को शाम को हुई तेज बारिश के बाद गोपी टाकीज रोड, माल धक्का रोड, राम निवास टाकीज रोड तथा संजय कांप्लेक्स की नालियों की गंदगी सडक़ में बह र ही थी, इससे लोग गंदे पानी से होकर गुजरते नजर आए।
रेलवे स्टेशन भी हुआ पानी-पानी
उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से रेलवे स्टेशन का भी सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, जिसके चलते प्लेटफार्म नंबर एक का भी सेड इन दिनों उखड़ा हुआ है, साथ ही स्टेशन के सामने भी अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है, जिसके चलते मंगलवार को हुई बरसात से जहां पूरा प्लेटफार्म गिला हो गया था, तो वहीं कई जगह सेड जर्जर होने के कारण सेड पानी सीधा प्लेटफार्म पर गिर रहा था, जिसके चलते यात्री ट्रेने आने पर यात्रियों को भीग कर चढऩे व उतरने की मजबूरी बनी हुई थी, साथ ही ट्रेन से उतरने के बाद भी प्लेटफार्म में कहीं सामान रखने की जगह नहीं थी, जिससे यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा।
शाम को हुई झमाझम बारिश शहर हुआ तरबतर
विगत सप्ताहभर से बादल व हल्की बारिश ने गर्मी से दिलाई थी राहत, शहर के कई बस्तियों में भरा पानी



