रायगढ़। छेदीलाल दुबे 90 वर्ष रिटायर्ड एलआईसी कर्मचारी निवासी जगतपुर चावला फर्नीचर के पीछे वे कल दोपहर से घर से निकले फिर वापस घर पहुंचे हैं। ऋषि दुबे और चंद्रशेखर दुबे के पिता हैं। परिवार के लोग खोजबीन में लगे हैं लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। जिन किसी सज्जन को इनके बारे में कोई पता चले तो कृपया इस नंबर 08305467001, 7389671014 पर सूचित करने का कष्ट करें।