रायगढ़। जिले में सडक़ हादसों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। औद्योगिक क्षेत्र तमनार से बीती रात फिर एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। अनियंत्रित टेलर के पेड़ में टकरा जाने से हेल्पर की मौत हो गई है। घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे लिबरा गांव में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, तमनार क्षेत्र के डोंगामहुआ कोयला खदान से लगे लिबरा गांव में यह घटना घटित हुई है। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर के बाद ट्रेलर चालक और हेल्पर गाड़ी की केबिन में चिपक गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 112 और पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद घायल चालक और हेल्पर को केबिन से निकाली। ग्रामीणों के अनुसार हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे पुलिस ने अस्पताल भेजवाया। तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने मृतक हेल्पर का नाम चंदन यादव पिता हरिहर यादव उम्र 27 साल निवासी हेनहे थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड और घायल चालक का नाम संतोष कुमार पिता सुरेश यादव उमर 25 साल निवासी हेनहे थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड होना बताया है। बेहतर उपचार हेतु घायल चालक को मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ रिफर किया गया है।
सडक़ हादसे के अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि हादसे की वजह नशा और लापरवाही बनती है। हैवी वाहन चालक अक्सर नशे में रहकर फर्राटे भर रहे हैं, और यही नशा जब अधिक हो जा रहा है तो नाश का कारण बन रहा है। रात होते ही अधिकतर वाहन चालक शराब का सेवन कर गाडिय़ां चल रहे हैं, जिस वजह से हादसे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिस पर पुलिस और प्रशासन अंकुश लगा सकती हैं। कुछ दिनों पहले सघन जांच अभियान चलाकर शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही भी हुई थी, लेकिन पुछल्ले कार्रवाई के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है।
टेलर पेड़ से टकराई, हेल्फर की मौत
तमनार क्षेत्र के लिबरा के पास हुआ सडक़ हादसा
