संवाददाता-हरण बिस्वास/पखांजुर। मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पखांजूर के इंडोर हाल में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील शाखा पखांजूर -बांदे द्वारा आयोजित मेधा सम्मान समारोह 2025 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस क्षेत्र से प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाले तथा उक्त परीक्षाओं में विशिष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया। मां सरस्वती एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र के पूजन के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम सिंह उसेंडी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण साहा सहित सभी विशिष्ट अतिथियो का स्वागत किया गया। विधायक महोदय ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कुमारी इशिका बाला(99.17त्नअंक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोण्डाहूर) को विशिष्ट स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया इसके पश्चात उक्त परीक्षा में प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जीवन समाद्दार (98.67त्नअंक), छटवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी धीमान वर्मन (98.33त्नअंक) एवं आठवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कुमारी नयन मंडल(98.00त्नअंक) को सम्मानित किया साथ ही इन विद्यार्थियों के विद्यालय के प्राचार्य महोदयो को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में इस क्षेत्र से 95त्न या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 17 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिनका नाम क्रमश: सुभोमिता व्यापारी,खुशी दास,गौरव शील,सलोनी समाद्दार, ईशान विश्वास, जीत राय, करण कुमार निषाद, रोहित मंडल, माही मजूमदार, निकिता हालदार, पल्लवी बनिक, दिशा मंडल, तुषार मांझी, रोशनी दास, दिया राय, जैस्मिन सरकार एवं तनुजा हालदार है। तत्पश्चात इस क्षेत्र से 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90त्न या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 12 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिनका नाम क्रमश: जयदेव दर्जी, शुभ दीप विश्वास,रिया हालदार, धारा घोष, पायल मिस्त्री, ज्योति बैद्ध, तिलेश्मा देहारी, सुमित विश्वास, दीपांजन्र सरकार, लेखिका उर्वशा, श्रेया दे एवं शुभम मंडल है।
सम्मान समारोह को विधायक महोदय विक्रम सिंह उसेंडी जी ने संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें विद्यार्थी जीवन के आने वाले परेशानियों से लडऩे का उपाय भी बताएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से इस क्षेत्र के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छा परिणाम प्राप्त कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के अभिभावक को भी बधाई संदेश दिए। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थी का चयन प्रशासनिक सेवा में हो सके इस हेतु इस क्षेत्र में बहुत जल्द ही सरकारी निशुल्क कोचिंग संस्थान खोलने के लिए सार्थक प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रम सिंह उसेंडी,पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को फेडरेशन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा, उपाध्यक्ष शंकर सरकार,फेडरेशन के अध्यक्ष तपन राय, सचिव प्रबीर वाला, गोण्डाहूर प्राचार्य अरुण कुमार कीर्तनीय, हांकेर प्राचार्य गोपाल चंद्र दास, सेजेस हरानगढ़ प्राचार्य श्यामल चंद्र डे और बैकुंठपुर प्राचार्य भोला प्रसाद ठाकुर ने भी संबोधित किया बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं अभिप्रेरणा के बहुत से बातें बताएं। मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दु आइच सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को स्वागत किये और बधाई दिए और हर वर्ष इस प्रकार के सम्मान समारोह आयोजन करने की बात कही जिससे कि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिले, प्रेरणा मिले और अपने जीवन के पथ पर बहुत आगे बढ़ सके और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।
छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान
मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधायक विक्रम सिंह उसेंडी ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, गुलदस्ता कलम, डायरी एवं मिठाई प्रदान कर किया सम्मान
