पखांजूर। सोशल मीडिया के माध्यम से एक वरिष्ठ एवं सम्मानित पत्रकार की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उनकी तस्वीर को टैग कर आपत्तिजनक एवं अनर्गल लेख लिखे जाने का मामला सामने आया है। इस गंभीर प्रकरण को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ, पखांजूर इकाई ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध नामजद लिखित शिकायत थाने में सौंपकर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकार संघ का कहना है कि उक्त कृत्य सुनियोजित रूप से पत्रकार की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने और जनमानस के बीच उनकी छवि खराब करने के इरादे से किया गया है, जो निंदनीय एवं कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। संघ द्वारा दी गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि संबंधित व्यक्ति असीम पाल द्वारा पूर्व में भी कई बार मीडिया एवं पत्रकारों के प्रति अपमानजनक और ओछी मानसिकता को दर्शाने वाले कृत्य किए जा चुके हैं। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सुदूर और संवेदनशील क्षेत्रों में पत्रकार अनेक जोखिम उठाकर निष्पक्ष रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं न केवल पत्रकारों के मनोबल को प्रभावित करती हैं, बल्कि उनकी सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं। श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर दोषी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पत्रकार संघ ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों के सम्मान, गरिमा और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार को बदनाम करने के प्रयास के खिलाफ थाने में शिकायत
सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार को बदनाम करने के प्रयास के खिलाफ थाने में शिकायत



