रायगढ़। कुसमुरा, रायगढ़ में स्थित राइजिंग किड्?स इंग्लिश मिडियम हायर सेकण्डरी स्कूल के सीजीबीएससी के छात्रों ने शानदार परीक्षा परिणाम लाकर स्कूल एवं ग्राम का गौरव बढ़ाया है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्या श्रीमती अनुषा कातोरे ने बताया कि दसवीं में 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे, जिनमें से 4 छात्रों ने 80त्न से अधिक तथा 9 छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। दसवी में गौरव कंवर ने 90.33त्न अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं खुशबू पटेल 88.83 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। विकी पटेल तथा चिंकी भाव ने 87.33 तथा 80-67 प्रतिशत कशिश अंको के साथ तीसरे व चौथे स्थान पर रही। छात्र-छात्राओ के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उनके माता-पिता के साथ साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है।
इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को विद्यालय के चेयरमैन अरुण कातोरे एवं प्राचार्या श्रीमती अनुषा अरुण कातोरे ने बधाई दी है एवं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रेषित की है। चूंकि राइजिंग किड्स स्कूल शिक्षा और संस्कार के साथ उत्कृष्ट परीक्षाफल, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य गतिविधियों पर विशेष जोर देती है। जिससे बच्चों का सर्वांगिण विकास हो सके, इस तारतम्य में स्कूल के संचालक अरुण कुमार कातोरे एवं प्राचार्या श्रीमती अनुषा कातोरे एवं समस्त शिक्षकगण ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की की कामना की है।
राइजिंग किड्स इंग्लिश मिडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल. कुसमुरा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार
