युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित नौकरी दो जंजीरें नहीं संसद घेराव में रायगढ जिले से भारी संख्या में युवा कांग्रेस के नेता कार्यकर्तागण दिल्ली रायसीना रोड से जंतर मंतर तक रेली निकाल के केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ देश में व्यापत बेरोजग़ारी और अमेरिका द्वारा भारतीय युवाओं को जंजीर में बांधकर भारत भेजने जैसे मुद्दे को लेकर घेराव और प्रदर्शन किया उक्त घेराव में रायगढ़ से सौरभ अग्रवाल,उस्मान बैग,आरिफ हुसैन, शुभम बाजपेई अनुराग गुप्ता, तरुण गोयल,गौरव साव,साहिल बंजारे,उमेश साव,दीपक इज़ारदार, मीर गुलाम अली, अफऱांश सिन्हा,अमर सिदार,आदित्य सिंह, सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।