रायगढ़। सालासर स्टील प्लांट में बीती रात काम कर रहे एक श्रमिक ट्रेलर की चपेट में आकर घायल हो गया था, जिसे अस्पताल लाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के भभुआ जिला के दुर्गावति थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महमुदगंज निवासी शहजाद अली पिता रोशन अली (30 वर्ष) विगत छह माह से गेरवानी स्थित सलासर प्लांट में ठेकेदार के अंदर श्रमिक का काम करता था। ऐसे में बुधवार को उसका ड्यूटी सुबह 8 बजे से रात बजे तक था, जिससे रोज की तरह व काम करने के लिए गया। इस दौरान शाम को प्लांट में एक ट्रेलर कोयला खाली कर निकल रहा था, इस दौरान चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए शहजाद अली को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले उसके साथी जब प्लांट गए तो उसे अचेत देख कंपनी प्रबंधन व ठेकेदार को सूचना दिया, जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में उसके शव को मरच्यूरी में रखवाते हुए घटना की सूचना पुलिस को परिजनों को दी गई, लेकिन गुरुवार शाम तक परिजन नहीं आने के कारण उसका पीएम नहंी हो सका था।
इस संबंध में अस्पताल पहुंचे मृतक के साथियों ने बताया कि शहजाद विगत छह माह से यहां काम कर रहा था, लेकिन अभी तक ठेकेदार की तरफ से इसका बीमा नहीं कराया गया है। ऐसे में गुरुवार को पूरे दिन मुआवजे को लेकर चर्चा चलती रही, लेकिन इस दौरान न तो प्रबंधन की तरफ से कोई पहुंचा था और न ही ठेकेदार की तरफ से जिसको लेकर उसके साथियों का कहना था कि जब तक उसे मुआवजा राशि नहीं मिल जाती, तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे, इससे अब उसके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। इससे शुक्रवार को ही पोस्टमार्टम हो सकेगा।
घटना के बाद वाहन चालक फरार
मृतक के साथ आए उसके साथियों ने बताया कि घटना बुधवार को रात 8 से 8.30 बजे के बीच है, इस दौरान हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है, ऐसे में अगर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया तो कहीं उसकी जान बच सकती थी। ऐसे में अब इसके परिजवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी।
सालासर प्लांट में ट्रेलर की चपेट में आए श्रमिक की मौत
