रायगढ़। धर्म नगरी खरसिया धार्मिक आयोजन के लिए हमेशा ही आगे रहता है। नगर के हिर्दय स्थल गंज बाजार पर स्थित 100 वर्ष सी भी अधिक प्राचीन हनुमान मंदिर खरसिया में हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस वर्ष 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सियाराम सखा मंडल हनुमान सेवा समिति द्वारा बड़े ही धूम धाम से हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है।
इस वर्ष विश्व विख्यात भजन गायकों का आगमन खरसिया में होने जा रहा है, जिसमे पूरे विश्व में प्रचिलित भजन चढ़ गया भगवा रंग रंग गाने वाली गायिका शहनाज अख्तर का आगमन खरसिया में होने जा रहा है साथ ही नवरात्रि में हर दुर्गा पांडाल में बजने वाले माता के अनेक मशहूर भजन मैया पांव पैजनया जेसे अनेक भजन शहनाज अख्तर द्वारा गाए गए है, वही विश्व में 3 नंबर पर अपनी जगह बनाने वाले विश्व सम्राट भजन गायक हनुमान गाथा राम गाथा के रचियता कुमार विशु भटनागर कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा गाना के रचइया विशु जी का आगमन भी खरसिया में होने जा रहा है। सियाराम सखा मंडल के मनोज गोयल ने बताया की पूरी समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम से मनाने की तैयारी की जा रही है, वही पूरे नगर में भजन गायकों को लेकर एवं हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बहुत ही उत्साह है।
प्रख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर 23 को खरसिया में
हनुमान जन्मोत्सव पर भगवारंग में रंगेगा नगर
