रायगढ़। गुरूवार की सुबह तेज रफ्तार केटीएम बाईक ट्रेलर से टकरा जाने की घटना में बाईक सवार युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उक्त घटना ओडिसा बार्डर से 200 मीटर दूर टपरिया रास्ते हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशरचुआ का रहने वाला सुखराम अगरिया 20 साल गुरूवार की सुबह साढ़े 8 बजे अपनी नई केटीएम मोटर सायकल से अमलीडोडा गांव से वापस घर लौट रहा था। इस बीच टपरिया रोड में सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एक्स 9370 को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया।
इस दुर्घटना में जहां युवक की केटीएम बाईक क्षतिग्रस्त हो गई वहीं सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से लहुलूहान हालत में सुखराम को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। सडक़ हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद हिमगिर थाने की पुलिस टीम मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
केटीएम बाईक खड़े ट्रेलर से टकराई, युवक की मौत
