पंखाजूर। परलकोट की पवन धारा पर पहली बार राम मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा यहाँ भव्य मंदिर बांदे क्षेत्र के छोटेबेटिया में 7 अप्रैल सोमवार प्रात: 12 बजे स्थान छोटे बेटियां में श्री श्री राम बालक दास महात्यागी जी के कर कमलों द्वारा उक्त मंदिर की भूमि पूजन एवं कार्यारंभ किया जाना है।
राम लाल के मंदिर उनके परमभक्त बनने जा रहे है,परलकोट की धरती को श्री राम जी की ननिहाल की धरती से जाना जाता है उसी परलकोट की धरा पर भी अयोध्या नरेश श्री राम चन्द्र जी का भव्य मंदिर की नींव रखी जा रही है, उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि समारु राम माटामी (भूमिया), दलसु राम माटामी (ग्राम पटेल), श्रीमति सबिता नायक (ग्राम पंचायत सरपंच), डॉ. सुमित दास (संस्थापक भगवान बिरसा मुंडा सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट), जे आर उसेंडी, रूपेंद्र नायक (जनपद सदस्य), श्री विश्वजीत देवनाथ (अध्यक्ष बंग बंधु समाज सेवा समिति) एवं समस्त परलकोट के सनातनीयो को सादर आमंत्रण है सभी भक्तगण साथ ही क्षेत्र के अनेकों भक्तगण उपस्थित रहेंगे।
पखांजुर क्षेत्र के छोटेबेटिया में होगा राम मंदिर का भव्य निर्माण
