रायगढ। नगर निगम ने विगत विगत दिनों नालियों से कब्जा हटाने व्यवसायियों को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अब छह दिन बित जाने के बाद भी न तो व्यवसायियों ने कब्जा हटाया और न ही निगम द्वारा कोई कार्रवाई की गई, जिसको लेकर अब तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से शहर में नालियों पर कब्जा कर व्यवसायियों द्वारा व्यवसाय किया जा रहा है। जिसके चलते सुबह से लेकर शाम तक शहर की सकरी सडक़ों में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको लेकर कई बार जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में अब नगर निगम में नए आयुक्त ने पदभार ग्रहण करने के बाद शहर के यातायात सहित अतिक्रमण की जायजा पिछले दिनों लिया था, जिसमें पाया गया कि सडक़ किनारे बने नालियों पर व्यवसायियों द्वारा दुकान लगाने से ग्रहक सडक़ तक वाहनों को पार्क कर दे रहे हैं। जिसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। ऐसे में उनके द्वारा विगत 14 नवंबर को पूराना शनी मंदिर से लेकर सुभाष चौक तक के व्यवसायियों के दुकानों के बाहर एक नोटिस चस्पा कराया गया था, साथ ही उक्त नोटिस में यह उल्लेख किया गया था कि सभी व्यवसायी 24 घंटे के अंदर नालियों से अपना कब्जा हटा लें, अन्य निगम द्वारा हटाए जाने पर उसका खर्च व्यवसायियों को देना होगा, लेकिन अब उक्त नोटिस को चस्पा किए छह दिन बित चुका है, लेकिन इसके बाद भी न तो व्यवसायियों ने खुद से अतिक्रमण हटाया है और न ही निगम द्वारा इस पर कोई कारवाई किया गया है। जिसके चलते शहर का यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि नगर निगम द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी नोटिस जारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
नाली से अतिक्रमण खाली कराने नोटिस जारी किया गया था। अगर अभी तक खाली नहीं हुआ है तो कल दिखवाता हूं, फिर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
ब्रजेश कुमार, निगम आयुक्त
क्या कहते हैं लोग
इस संबंध में स्थानीय लोगों की मानें तो शहर के मुख्य बाजार की सडक़ें पहले से ही सकरी है, ऊपर से यातायात व्यवस्थित करने के लिए उसमें डिवाइडर लगाया गया है, नालियों पर अवैध कब्जा होने के कारण ग्राहकों की वाहन सडक़ में खड़ी होने से समस्या लगतार बनी हुई, लेकिन निगम द्वारा भी हमेशा की तरह सिर्फ नोटिस का ही खेल खेला जा रहा है। जिससे अतिक्रमण नहीं हटने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है।