रायगढ़। दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से बाइक में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरसुता निवासी बिजमती राठिया पति सुखदेव राठिया विगत 24 नवंबर को अपने बेटे अर्जून राठिया के साथ बाइक में सवार होकर अपनी बेटी के घर नहरपाली आ रही थी। इस दौरान सुबह करीब 9-10 बजे के आसपास चंद्रशेखरपुर-ऐडू के पास ठाकुर-देवरार रोड के पास पहुंचा था कि बरभौना की तरफ से एक लूना चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए आया और इसके बाइक को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार बिजमती व चालक अर्जून राठिया सडक़ में गिर गए, इस हादसे में बिजमती के सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे उपचार के लिए छाल अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरेां ने उसे खरसिया रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान कहा कि इसका सीटी स्कैंन कराना पड़ेगा, जिससे 25 नवंबर को परिजन उसे रायगढ़ लेकर आए और यहां सिटी स्कैन कराया तो डाक्टर ने कहा कि गंभीर चोट है इसे बाहर उपचार कराना पड़ेगा, जिससे परिजन उसे घर लेकर गए, ताकि पैसे की व्यवस्था कर बाहर लेकर जाएंगे, लेकिन इस बीच 25 नवंबर को ही शाम करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई। जिससे इसकी सूचना 26 नवंबर को छाल पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही दुर्घटनाकारित बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज मामले को विवेचना में लिया है।
दो बाइकों में भिड़ंत, घायल महिला की मौत

By
lochan Gupta
