रायगढ़। प्लांट के अंदर दो श्रमिकों ने अपने ही दोस्त को शराब के नशे में इस कदर पिटाई किया कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार शक्ति जिला के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम छुछुभाठा निवासी पुरंजन पटेल पिता शिवलाल पटेल (37 वर्ष) विगत कई साल से पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित बीएस स्पंज प्लांट में श्रमिक का काम करता था। साथ ही अन्य श्रमिकों के साथ प्लांट के अंदर में ही रहता था। ऐसे में विगत 9 दिसंबर की शाम को प्लांट से छुट्टी होने के बाद रात करीब 9 बजे अपने दोस्त प्रिंस यादव और उसके दोस्त के साथ मिलकर तीनों बैरक में शराब पी रहे थे। इस दौरान जब शराब का सुरुर चढ़ा तो प्रिंस ने किसी बात को लेकर पुरंजन पटेल से विवाद करने लगा, जिससे देखते ही देखते इनका विवाद काफी बढ़ गया, इससे प्रिंस व उसके दोस्त ने पुरंजन पटेल की हाथ-मुक्का से सिना और पेट में जोरदार पीटाई कर वहां से चले गए, इससे पुरंजन पटेल किसी तरह अपने कमरे पर पहुंचा तो उसके छाती में तेज दर्द होने पर उसने अपने परिजनों को बुलाकर अपने गांव चला गया, इससे 12 दिसंबर को जब उसकी तबीयत ज्यादा गंभीर होने लगी तो परिजनों ने उसे ग्राम कोटमी के एक प्रायवेट क्लिीनिक भर्ती कर उपचार करा रहे थे, लेकिन उसके सेहत में किसी प्रकार का सुधार नहीं हो रहा था और छाती में हो रहे दर्द से वह छटपटा रहा था। ऐसे में उक्त डाक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए 15 दिसंबर को सुबह उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेकाहारा में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा था। ऐसे में दिनभर उपचार के बाद शाम करीब चार बजे उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इससे मंगलवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संंबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संंबंध में अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में पुरंजन के दोस्त प्रिंय यादव और उसके दोस्त ने जमकर पीटाई किया है, जिससे सिने में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है। ऐसे में मारपीट कर हत्या की गई है। जिससे उसके दोस्तों के खिलाफ. हत्या की शिकायत दर्ज कराएंगे। वहीं चक्रधरनगर पुलिस का कहना था कि अब मर्ग संबंधित थाना पहुंचने के बाद जांच उपरांत हत्या का अपराध दर्ज होगा।
दोस्तों ने पीटपीट कर साथी को ही मौत के घाट उतारा
एक साथ तीनों पी रहे थे शराब, फिर हुआ विवाद



