रायगढ़। आज नगरीय प्रसाशन द्वारा जारी आदेश के अनुसार नारायण घोरे को एल्डरमेंन (मनोनीत पार्षद) घोषित किया ज्ञात हो कि रायगढ़ में राजेंद्र पाण्डेय द्वारा इस्तीफा देने के बाद रायगढ़ नगर निगम में एल्डरमेंन का एक पद खाली हो गया था जिसपर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के अनुशंसा पर नारायण घोरे को एल्डरमेंन बनाया गया। एल्डरमेंन बनने के बाद उन्होंने विधायक प्रकाश नायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महापौर जानकी अमृत काटजू, सभापति जयंत ठेठवार एवम सभी वरिष्ठ कोंग्रेसियो का आभार व्यक्त किया। नारायण घोरे के एल्डरमेंन बनने पर जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, सेवादल अध्यक्ष संतोष बोहिदार, वसीम खान, राकेश पाण्डेय, सौरभ अग्रवाल, राजू बोहिदार, सत्यप्रकाश शर्मा, सोनू पुरोहित आदि कोंग्रेसियो ने खुशी जाहिर की है।