रायगढ़। सावन सोमवार के पहले दिन ही दिन 22 जुलाई को आरपीएफ और जीआरपी की सयुक्त टीम ने गाड़ी संख्या 22845 पुणे हटिया एक्सप्रेस से एक महिला को उतार कर अस्पताल भेज कर उसे भर्ती कराकर मानवता की मिशाल कायम की है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि 22 जुलाई को समय 11.30 बजे स्टेशन मास्टर रायगढ़ से सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी संख्या 22845 पुणे हटिया एक्सप्रेस के कोच न. एस-7 में एक महिला प्रसव पीड़ा में है जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाना है। प्राप्त सूचना पर रे.सु.ब. पोस्ट रायगढ़ के उनि अखिल सिंह तथा जीआरपी स्टाफ के साथ उक्त गाड़ी के रायगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म एक में आगमन होने पर कोच न. एस-7 को अटेण्ड किया गया जिसमे पाया गया कि एक महिला नाम पूजा देवी, पति-जसवीर गोप, उम्र-28 वर्ष,ग्राम-भुर्गा,थाना-कमडरा, जिला-भुजला झारखण्ड मो.न 9661371885 जो अपने पति के साथ उक्त गाड़ी में टिकिट न. 8120833708 से अहमदनगर से राउरकेला तक यात्रा कर रही थी, अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने से तबीयत खराब हो गई थी। त्वरित कार्यवाही करतेे हुये उक्त महिला को आगे उपचार के लिये म.प्र.आ. 0900028 सुनीता पटेल तथा जीआरपी महिला स्टाफ के साथ जिला चिकित्सालय रायगढ़ भेजा गया जहा महिला की हालत स्थिर बनी हुई है।