बसना। लुटेरी दुल्हन गैंग के द्वारा 3 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दुल्हन बिना सुहागरात मनाए 70 हजार के जेवर लेकर भाग गई। ये गिरोह ओवरएज या जिन लडक़ों की शादी नहीं होती थी, उन्हें टारगेट करता था। पुलिस ने बंटी-बबली समेत 4 आरोपियों को पकड़ा है। उक्त मामला महासमुंद जिला अंतर्गत बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी का है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शादी में बड़ी चालाकी से फर्जी परिजन और फर्जी रिश्तेदार भी बुलाए, जिससे दूल्हे और उसके परिजनों को शक नहीं हुआ। इससे बंटी-बबली गिरोह ठगी की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गया।
दरअसल, 35 साल के जोगीदादर को गुप्ता सुनानी उर्फ राकेश के बारे में पता चला कि वह शादी कराते हैं। राकेश से संपर्क करने पर उसने शादी के लिए लडक़ी होने की बात कही। 3 लाख रुपए में शादी कराने की डील हुई। इसके कुछ दिन बाद ही आरोपी राकेश ने 30 साल की ममता नाम की लडक़ी का रिश्ता लेकर आया। राकेश ने जोगीदादर को बताया कि लडक़ी ओडिशा की रहने वाली है। शादी ओडिशा में ही जाकर करनी होगी।
राति-रिवाज से शादी कराई गई
इसके बाद 25 फरवरी 2024 को ओडिशा के सुहेला स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में ममता और जोगीदादर की राति-रिवाज से शादी कराई गई। शादी के बाद ममता दूल्हे के घर दुल्हन बनकर आई। एक से दो दिन घर में रुकी और मौका पाकर शादी में मिले गिफ्ट, सोने-चांदी के गहने लेकर भाग गई।
तोहफे और जेवर लेकर रात को भागी दुल्हन
जोगीदार के मुताबिक शादी में करीब 70 हजार के तोहफे मिले थे। जोगीदादर ने ममता की तलाश करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। दुल्हन का भी नंबर बंद था। उसने मैरिज ब्यूरो वाले राकेश से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन ही नहीं लगा। पीडि़त जोगीदादर को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने भंवरपुर चौकी में शिकायत की। पुलिस ने स्नढ्ढक्र के बाद आरोपियों की तलाश तेज की। इसी बीच जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ओडिशा में छिपे हुए हैं। इसके बाद टीम ने संभावित जगहों पर छापेमारी की।
नक्सल इलाके में पकड़ाए आरोपी
इस दौरान पुलिस ने केस के मास्टरमाइंड गुप्ता सुनानी और फर्जी दुल्हन ममता को नक्सल प्रभावित इलाके खपराकोल बलांगिर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी का माल जब्त कर लिया है। इसके अलावा ठगी में आरोपियों का साथ देने वाले गोरखनाथ और सुदामा पटेल को भी गिरफ्तार किया है।
लुटेरी दुल्हन ने लगाया तीन लाख का चूना
शादी में परिजन-मेहमान सब फर्जी, बंटी-बबली समेत 4 गिरफ्तार



