रायपुर। रंग, हर्ष और उल्लास के प्रतीक होली का पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का रंग लेकर आये। हर्ष और उल्लास के रंगों से भरपूर होली का पर्व एक दूसरे के प्रति प्रेम-भाव और सहयोग को प्रोत्साहित करने का पर्व है। पत्रकार जगत का हमें सहयोग मिलता रहा है, मैं इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ। आप सभी को होली पर्व की बहुत-बहुत बधाई। राजधानी रायपुर के मोतीबाग स्थित रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि आप सभी पत्रकार साथियों का हमें समय-समय पर सहयोग मिलता रहा है। आपने अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता से जनहितैषी मुद्दों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया है, जिसके लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ। सीएम श्री साय ने कहा कि पत्रकारों के साथ हुए उत्पीडऩ के खिलाफ़ उनको न्याय दिलाने के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें पत्रकारगण भी सम्मिलित रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय भी पत्रकारों के साथ होली के रंग में डूबे नजऱ आये। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए होली पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की।
मौज-मस्ती कर मनाईये होली
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर प्रेस क्लब में कहा कि कब काखर सांस रुक जाही कोन जानत हे, होली मनाइये मौज मस्ती कीजिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई किसी पार्टी में रहे, जैसी करनी रहेगी वैसा भरना पड़ेगा। जिस वक्त सीएम मंच से भाषण दे रहे थे, उस वक्त मंच पर कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला भी मौजूद थे। सीएम साय ने कहा कि मैं रोज सुशील आनंद को टीवी पर देखता हूं। राजनीति में सब कुछ होता है, इसका मतलब ये नहीं की किसी से दुश्मनी है।
उप मुख्यमंत्री साव भी रहे मौजूद
उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सब्जियों से बनी माला और कटहल भेंटकर उनका स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए शांति पूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील की।
सीएम ने बजाया नगाड़ा
होली मिलन समारोह के दौरान सीएम विष्णु देव साय ने फाग गाया और नगाड़ा बजाया। वहीं, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीत गाया।
रंग, हर्ष और उल्लास का पर्व होली आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की वर्षा करे : सीएम साय
रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री, पत्रकारों को दी होली त्यौहार की बधाई
