रायगढ़। बुधवार की सुबह कोडकेल मार्ग किनारे एक व्यक्ति की संदिग्ध हातल में लाश मिली है। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए तमनार अस्पताल भेजते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के मिलूपारा-कोंडकेल मार्ग पर बुधवार की सुबह सडक़ किनारे झाडिय़ों में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में लाश मिलने की सूचना पर आसपास के बड़ी संख्या में लोग इकटठा हो गए थे। इस दौरान मृतक के शव के बगल में एक मोटर सायकल भी मिली है। इस दौरान आसपास के लेागों ने मृतक युवक की शिनाख्त मदन सुंदर राठिया 35 साल निवासी हिंजर के रूप में की है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक आसपास के किसी कंपनी में काम करता था। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हिंडालको ऑफिस की ओर जाने वाली सडक़ से पहले टर्निंग में यह घटना घटित हुई है। यह हादसा है या किसी के द्वारा हत्या कर शव यहां फेंका गया इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
बहरहाल घटना की सूचना पर पहुंची तमनार पुलिस के अनुसार बीती रात तेज रफ्तार बाईक पर चालक के द्वारा नियंत्रण खो जाने की वजह से सडक हादसे में युवक की मौत हुई होगी। हालांकि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरंात ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
सडक़ किनारे झाडिय़ों में मिली युवक की लाश
घटना स्थल से बाइक भी बरामद, गिरने से मौत की आंशका
