रायगढ़। 17 महीनों के बकाया वेतन एवं पांच सूत्रीय मांगो को लेकर के.आई.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज रायगढ़ के समस्त कर्मचारीगण 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इसी तारतम्य में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन अंबेडकर प्रतिमा कलेक्ट्रेट के पास समस्त शिक्षक एवम कर्मचारीगण प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे।
प्रात: 9.30 बजे अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तथा महात्मा गांधी एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात के.आई.टी. के विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में अपना अपना विचार दिया गया। संस्था के कर्मचारियों द्वारा शहर के सेवानिवृत शिक्षकों प्रोफेसर केके तिवारी प्रोफेसर डीपी साहू वरिष्ठ शिक्षक पी एस खोडियार एवं ग्रंथपाल समाज सेविका श्रीमती आशा त्रिपाठी का साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। शहर के समाज सेवी एवं ट्रेड यूनियन काउंसिल के सदस्य प्रमोद सराफ एवं समाजसेवी सुरेंद्र पांडे द्वारा के.आई.टी.के आंदोलन के समर्थन में उद्बोधन दिया गया। अगली कड़ी में शेख कलीमुल्लाह उपाध्यक्ष ट्रेड यूनियन काउंसिल मनोज पांडे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक संघ एवं संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ विनय पांडे अध्यक्ष शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संगठन रायगढ़ एलबीएस जाटवर महामंत्री छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अनीता नायक सदस्य ट्रेड यूनियन जयंत बोहीदार लल्लू सिंह भारत दुबे गोपाल बापोडिया द्वारा आंदोलनरत कर्मचारीयो के समर्थन में अपना अपना विचार व्यक्त किया गया।
शिक्षक दिवस पर के.आई.टी. कर्मचारियों का सामूहिक उपवास
