रायगढ़। विगत 8 अगस्त को विकासखंड स्तरीय शालेय प्रतियोगिता के अंतर्गत खोखो 17 वर्ष बालक-बालिका का आयोजन विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी. आर.जाटवर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कराई गई, जिसमें नोडल क्रीडा डी.पी.पटेल के मार्गदर्शन और विकासखंड क्रीडा प्रभारी मोहम्मद आबिद साबरी के निर्देशन में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में व्यायाम शिक्षक जफर उल्लाह सिद्दिकी, श्रीमती विनीता पाडी, सत्यवान साहू ,संजय शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, निवास साव , धर्मेंद्र कोरचे, श्रीमती आशा यादव ,कुमारी उष्मा पटेल, श्रीमती सारिका शुक्ला, अभिजीत साहू ,राजा रेशम पटेल के उपस्थिति में कराई गई। वहीं इस प्रतियोगिता में लगभग 150-170 बालक- बालिका ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। प्रतियोगिता में श्रीमती अनिता अग्रवाल (संचालिका) दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल बड़े रामपुर ने खिलाडिय़ों को अपने आशीर्वचन में अच्छे से खेलें और अनुशासन से खेलें इसके लिए कहा। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल वी. सी.घोषाल सर ने अपने आशीर्वचन में खिलाडिय़ों को जीत और हार से ऊपर उठकर अपने खेलों में सहभागिता को महत्व देने को कहा क्रीडा प्रभारी मोहम्मद आबिद साबरी ने खेलों के आयोजन के लिए खेल मैदान उपलब्ध कराने के लिए डेली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल को आभार व्यक्त किया।