रायगढ़। महापौर का मेरा पहला बेदाग कार्यकाल लोगों ने देखा है। उस समय रायगढ़ के विकास के कार्यों को भी लोगों ने देखा है। लेकिन राष्ट्रीय पार्टियों ने जिले के विकास के कार्य में हमेशा रुकावटें पैदा की उनकी सोच मुझे नुकासान पहुचाने की रही लेकिन वास्तव में नुकसान रायगढ़ जिले का हुआ। तब मैने महसूस किया कि विकास के लिए मुख्य धारा की राजनीति करनी होगी इसलिए प्रदेश की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से मैने अपनी उम्मीदवारी पेश की है। छत्तीसगढ़ का विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक यहां के निवासियों की अपनी सरकार नहीं बनेगी। छतीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) छत्तीसगढ़ वासियों की अपनी पार्टी है अब वे सब इस पार्टी के साथ मिलकर निर्धारित करेंगे कि छत्तीसगढ़ में विकास का क्या मॉडल होगा दिल्ली से चलने वाली पार्टी नहीं चाहिए।
उक्त बातें पूर्व महापौर मधुबाई ने अपने प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं ज्ञात हो कि मधुबाई वर्ष 2014 में हुए नगर निगम चुनाव में निर्दलीय रुप से चुनी गयी पहली किन्नर महापौर रहीं जिसकी गूंज पूरे देशभर में सुनाई दिया था। आगे प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने दस कदम-गरीबी खतम का नारा दिया है और इसके लिए बाकायदा अपना शपथ-पत्र दिया है, और शपथ पत्र के माध्यम से वह रोड़ मैप दिया है जिससे छत्तीसगढ़ के विकास की आधाशिला रखी जाएगी।
प्रश्न के जवाब में मधुबाई ने कहा की उनकी लड़ाई न तो कांग्रेस से है और न ही भाजपा से उनकी लड़ाई तो गरीबी, भ्रष्टाचार व्यवस्था से है लोग इससे परेशान है और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के दस कदम जैसे अनुसूचित जाति एवं जनजाति अति.पिछडा वर्ग तथा अर्थिक रुप से कमजोर परिवारों स्वयं के व्यापार के लिए 5 लाख तक लोन, गरीबी रेखा से नीचे तथा पंजीकृत बेरोजगारों को 4500 रुपए प्रतिमाह पेंषन, जोगी किसान मितान योजना जिसके तहत 4000 धानसमर्थन मूल्य, जोगी आवास के तहत पंाच लाख रुपए का 2 बेडरुम देगी, कच्चे मकान को पक्का करने, 15 साल से जो जिस जमीन पर काबिज है उसको पट्टा देने, शराब बंदी, 10 लाख से कम वार्षिक टर्न ओवर वाले सभी लोगो को सभी टैक्स से छूट, जोगी स्वास्थ्य कल्याण योजना जिसके तहत् सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, षिक्षा हेतु 100 प्रतिषत अनुदान, अमूल सहकारिता के तर्ज पर शराब की दुकाने बंद कर दुग्ध क्रांति लायी जाएगी दूध से 36 हजार करोड़ रुपए की आय करेगी जोगी सरकार, 5000 करोड़ रुपए की लागत से विष्वस्तरी कारीडोर निर्माण रोजगार में छत्तीसगढिय़ों का 95 प्रतिषत आरक्षण इन सबको लेकर – दस कदम- गरीबी खतम के वादे के साथ जनता के बीच जाएगी और निश्चित रुप से क्षेत्रीय दल की सरकार बनाएगी। यह केवल घोषणा पत्र नहीं है यह पार्टी का शपथ पत्र है यदि पार्टी इसे पूरा करने में असफल रही तो प्रदेश कोई भी आदमी हमें न्यायालय के कटघरे में खडा कर सजा दिला सकता है।
जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि मधुबाई जनता के दिल की आवाज है जिसकी गंूज अब छत्तीसगढ़ के विधानसभा में गंूजेगी। जनता का आशीर्वाद पूर्व की तरह ही मधुबाई को मिल रहा है और परिणाम छत्तीगढ़ ही नहीं पूरे देश में एक अलग आयाम स्थापित करेगा। जे.सी.सी के पार्टी उपाघ्यक्ष प्रिंकल दास ने कहा कि इस जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ (जे) के बगैर सरकार नहीं बनेगी। पूरे प्रदेष में पार्टी को भारी जनसमर्थन और आषीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इस दौरान पार्टी के उपाध्यक्ष प्रिंकलदास, सचिव तुलाराम देवांगन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दस कदम- गरीबी खत्म के शपथ के साथ वोट मांगेगे- मधुबाई
कहा- प्रदेश में जे.सी.सी. जे. के बगैर सरकार नहीं बनेगी
