रायगढ़। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यगण जनहित के कार्यों को पहली प्राथमिकता देते हैं। सदस्यों ने क्लब के दायित्वों का निर्वहन करते हुए विगत दिवस अध्यक्ष आशीष महमिया व हेल्थ जोन क्लिनिक के प्रसिद्ध डॉ मनीष बेरीवाल व कार्यक्रम चेयरमैन आशीष अरोरा के विशेष मार्गदर्शन में एक दिवसीय हेल्थ चेकअप स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
शिविर में की गई जांच
प्रोग्राम चेयरमेन आशीष अरोरा ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत रॉयल क्लब के सभी सदस्यों व उनके परिवारों का डॉ मनीष बेरीवाल एवंम उनकी टीम के सदस्यों ने बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से क्चरूष्ठ ह्लद्गह्यह्ल द्घशह्म् ड्ढशठ्ठद्गह्य, स्क्कढ्ढक्रह्ररूश्वञ्जक्रङ्घ द्घशह्म् द्यह्वठ्ठद्दह्य, ष्टक्चष्ट, रुस्नञ्ज द्घशह्म् द्यद्ब1द्गह्म्, क्रस्नञ्ज द्घशह्म् द्मद्बस्रठ्ठद्ग4ह्य, रुढ्ढक्कढ्ढष्ठ क्कक्रह्रस्नढ्ढरुश्व, क्चरुह्रह्रष्ठ स्ह्वद्दड्डह्म्, ॥क्च्र1ष्ट,ङ्कढ्ढञ्ज्ररूढ्ढहृ क्च12 ड्डठ्ठस्र ष्ठ3, ञ्जस्॥, क्रढ्ढहृश्व क्ररू व श्वष्टत्र का नि:शुल्क चेकअप किया व रिपोर्ट आने के बाद उन्हें उचित परामर्श भी दिया जाएगा।
वृद्धाश्रम में भी नि:शुल्क जांच- प्रोग्राम चेयरमेन आशीष अरोरा ने बताया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ जोन क्लिनीक मे सभी मेंबरो की जांच के पश्चात शहर के पहाड़ मंदिर स्थित वृद्धाश्रम में भी नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मनीष बेरीवाल व उनके टीम सदस्यों की विशेष भूमिका रही। जिसके लिए रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यों ने डॉ मनीष बेरीवाल व उनकी टीम सदस्यों के प्रति विशेष आभार जताया। वहीं वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों का नि:शुल्क जांच के पश्चात क्लब के सदस्यों ने वृद्धाश्रम में जरुरत का सामान जैसे- टेबल, कुर्सी, दरी, फल ,बिस्कुट, मिठाई आदि सामानों का वितरण भी किया।
इनका रहा योगदान
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के भव्य आयोजन को सफल बनाने के में विशेष रूप से अध्यक्ष आशीष महमिया, सचिव अंकित अग्रवाल, प्रोग्राम चेयरमेन डॉ. मनीष बेरीवाल,प्रोग्राम चेयरमेन आशीष अरोरा, ओमप्रकाश मोदी, सुशील रामदास, विजय अग्रवाल एनआर, संदीप अग्रवाल( सुनील टायर), मनोज अग्रवाल (क्क2स्र), संदीप (नवदुर्गा), अंकित कलानोरिया, सौरभ अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल,अशोक गर्ग, दयानंद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मनीष गंगौर, मयंक केडिया, नारायण अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, संतोष भलोटिया, विनय अग्रवाल, पंकज गोयल, श्रीमती ज्योति महामिया, श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल, श्रीमती पूनम अरोरा, आदि पदाधिकारी व सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन
रॉयल रोटरी क्लब की अभिनव पहल
