रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन में राज्य हज कमेटी के सदस्य नियुक्त होने के बाद गुलाम रहमान खान सारंगढ़ बिलाईगढ जिले दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय सामाजिक बंधुओं के साथ कब्रिस्तान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। वहीं स्थानीय समाजिक बंधुओं के द्वारा इसकी देख रेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई।
गुलाम रहमान खान के सारंगढ़ पहुंचने पर मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका इस्तकबाल किया गया। उन्होंने मुस्लिम समाज से सामाजिक कार्यों शासकीय योजनाओं से संबंधित चर्चा भी किया,। साथ ही हज के नियमों के बारे में बताया गया। 2026 के लिए हज यात्रा में जाने के लिए होने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया गया। हज में जाने के लिए प्रक्रिया 7 जुलाई से आरंभ हो चुकी है जो 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा सेंट्रल हज कमेटी के द्वारा मेघावी छात्र छात्राओं के लिए दी जाने वाली नि:शुल्क कोचिंग के बारे में भी बताया गया। सेंट्रल हज कमेटी द्वारा मुंबई में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के होनहार विद्यार्थियों के लिए मिलने वाली नि:शुल्क मिलने कोचिंग के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि सेंट्रल हज कमेटी के तत्वाधान में देशभर के होनहार मेघावी छात्रों को कोचिंग में सलेक्शन के लिए एक इंट्रेंस इक्जाम साल में एक बार होती है । जिसे क्लियर करने वाले मेघावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है। गुलाम रहमान खान ने समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे की अपील की। इस दौरान धरमजयगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी असलम खान और रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार शमशाद अहमद भी मौजूद रहे।
सारंगढ़ प्रवास के दौरान बरमकेला में भी थोड़ी देर रुककर स्थानीय मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों से भी मुलाकात किया। इस दौरान वाहेद खान, हैदर अली, सलीम खान, आजान खान, नवाब खान, समीद खान, हमीद खान, शाहबुद्दीन सहित अन्य गणमान्य नागरिकों से मुलाकात किया।
सारंगढ़ पहुंचकर सबसे पहले हजरत रहमत शाह रहमतुल्ला आले के दरगाह पहुंचकर अपनी हाजरी देते हुए फातिहा पढक़र अमन चौन और खुशहाली के लिए दुवा मांगी। और कब्रिस्तान में पौधे रोपे गए इस दौरान सारंगढ़ के …शेख जुम्मन, मो. इकबाल, मो. हसन, शाहजहां खान, मो फारुख, शेख फरीद, मो तौसीम, हासिम रजा, मौलाना वकील साहब, फिरोज खान, अनवरुद्दीन खान, मिंटू, सरताज बेग, सज्जू खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
राज्य हज कमेटी के मेंबर गुलाम रहमान पहुंचे सारंगढ़
कब्रिस्तान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपे विभिन्न प्रजाति के पौधे, सेंट्रल हज कमेटी के तहत मिलने वाली नि:शुल्क कोचिंग का लाभ उठाने किया जागरूक
