NavinKadamNavinKadamNavinKadam
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
    • रायगढ़
      • खरसिया
      • पुसौर
      • धरमजयगढ़
    • सारंगढ़
      • बरमकेला
      • बिलाईगढ़
      • भटगांव
    • शक्ति
    • जांजगीर चांपा
    • बिलासपुर
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
Reading: जीएसटी रिफार्म और स्वदेशी के इस्तेमाल से आत्मनिर्भर बनेगा भारत-भूपेंद्र सवन्नी
Share
Font ResizerAa
NavinKadamNavinKadam
Font ResizerAa
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
    • रायगढ़
    • सारंगढ़
    • शक्ति
    • जांजगीर चांपा
    • बिलासपुर
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
Follow US
  • Advertise
© 2022 Navin Kadam News Network. . All Rights Reserved.
NavinKadam > रायगढ़ > जीएसटी रिफार्म और स्वदेशी के इस्तेमाल से आत्मनिर्भर बनेगा भारत-भूपेंद्र सवन्नी
रायगढ़

जीएसटी रिफार्म और स्वदेशी के इस्तेमाल से आत्मनिर्भर बनेगा भारत-भूपेंद्र सवन्नी

आने वाली पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा जीएसटी रिफार्म-राधेश्याम राठिया, मोदी सरकार के निर्णय से देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जीवन बदला-अरूणधर दीवान, देश में मोदी सरकार प्रदेश में साय सरकार कर रही पंडित दीनदयाल के बताए मार्ग का अनुशरण-प्रबल प्रताप

lochan Gupta
Last updated: September 27, 2025 12:03 am
By lochan Gupta September 27, 2025
Share
18 Min Read

रायगढ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी जी के जन्मदिन से प्रारंभ सेवा पखवाडा के अंतर्गत जनसंघ के संस्थापक, एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत एवं नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफार्म पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंग ने की की वही बतौर मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया शामिल हुए। कार्यशाला में महापौर जीवर्धन चौहान भी मंचस्थ अतिथियों में शामिल रहे।कार्यशाला में उपस्थित जिले भर से आये पदाधिकारियों की मौजूदगी में भूपेंद्र सवन्नी ने कहा पं दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। उनके जीवन से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला पंडित दीन दयाल जयंती, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान,नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म कार्यशाला में बतौर वक्ता क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा आयकर छूट नए जीएसटी रिफॉर्म से मिलने वाले लाभ को एक साथ जोड़ दिया जाए तो देशवासियों की जेब में 2.5 लाख करोड़ रुपए जायेंगे बचत की इस राशि से उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी। ऐसे सुधारो के जरिए मोदी सरकार पंडित दीनदयाल के अंत्योदय की कल्पना को साकार करने स्वदेशी को प्राथमिकता दिए जाने का आह्वान करती है स्वदेशी को अपनाए जाने से देश में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और प्रधान मंत्री मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प देश के सामने रखा है।वो पूरा हो सकेगा। भूपेंद्र सवन्नी ने कार्यशाला में रायगढ़ कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा आप सभी की ऊर्जा शक्ति से ही सरकार ऐसे बड़े निर्णय ले पा रही है। जिससे आम जनता लाभान्वित हो रही है। भाजपा नेता सवन्नी ने कहा देश ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है और इसे सिद्ध करने के लिए स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना जरूरी है। जीएसटी सफर के संबंध में कहा 2017 में जब यह यात्रा शुरू हुई तब देश 17 प्रकार के टैक्स और 13 प्रकार से सेस में मकड़ जाल में उलझा हुआ था। व्यापारियों को बहुत परेशानियां होती थी। जीएसटी के एक कदम ने तरह तरह के टैक्स के जंजाल से मुक्ति दिलाई । ग्राहको व्यापारियों, कारोबारियों को बड़ी राहत मिली । अब ये नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म को आगे बढ़ाते हुए सिस्टम अधिक सरल बनाया जा रहा । जिससे हमारे दुकानदारो व्यापारियों, छोटे मझौले उद्योगों को अधिक राहत मिलेगी। आजादी के बाद सात दशकों की तुलना मोदी सरकार के दस सालों में लिए गए निर्णयों से की जाए तो एक बड़ा फर्क नजर आयेगा। 12 करोड़ शौचालय 4 करोड़ गरीबों के लिए आवास 20 करोड़ लोगों तक जल नल योजना के तहत पानी 55 करोड़ लोगों के खाते खोलकर मोदी सरकार ने बता दिया कि कम समय में ईमानदारी से काम कैसे किए जा सकते है। स्वर्गीय राजीव गांधी ने स्वीकार किया कि दिल्ली से गरीबों के लिए भेजा गया एक रुपया उन तक पंद्रह पैसा पहुंचता है ये कौन सा खूनी पंजा था जो गरीबों के हक में डाका डालता था मोदी जी ने डीबीटी के जरिए 8.22 लाख करोड़ रुपए 56.16 करोड़ खातों में सीधे हस्तांतरित किए। गरीबी हटाने का दावा दशकों से किया जाता रहा लेकिन मोदी सरकार के दौरान 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। प्रधान मंत्री मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प देश के सामने रखा है


आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलकर इस संकल्प को आसानी से पूरा किया जा सकता है। नए जीएसटी रिफॉर्म्स से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी तेज गति मिलेगी। आत्मनिर्भरता के लिए सबसे अधिक आवश्यक है व्यवहारिक जीवन में स्वदेशी का इस्तेमाल बढ़ाया जाए कोई भी ब्रांड या कंपनी जिसमें देश के श्रमिक मजदूर की मेहनत लगी है, तो वो स्वदेशी है। उसका इस्तेलाम करना चाहिए अपने देश के कारीगरों, श्रमिकों और इंडस्ट्री के बनाए सामान को खरीदते हैं, तो सीधे तौर पर बहुत से परिवारों की रोजी-रोटी में अप्रत्यक्ष मदद करते हैं। देश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करते हैं। भूपेंद्र सवन्नी ने स्थानीय दुकानदारों से भी अपील करते हुए कहा कि वे स्वदेशी सामान बेचने पर जोर दे। स्वदेशी की मुहीम भारत को आत्म निर्भर बनाएगी। स्वदेशी अपनाए जाने को लेकर ईमानदार प्रयास सशक्त भारत की नींव रखेगा।
रक्षा के मामले में भारत आत्मनिर्भर-प्रबल प्रताप
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आपरेशन घर वापसी के नायक प्रबल प्रताप छोटे जूदेव ने कार्यकर्ताओं में उमंग जोश भरते हुए कहा ये वंदन की धरती है अभिनंदन की धरती है इसका कंकर कंकर शंकर है हम जीयेंगे देश के लिए मरेंगे देश के लिए और मरने के बाद भी गंगा में बहती हुई अस्थियों को कान से लगा कर कोई सुनेगा तो आवाज आएगी भारत माता की जय।प्रबल ने कहा उनके स्वर्गीय पिता की यादें रायगढ़ से जुड़ी है यहां आने पर वे खुद को भावुक पाते है।रायगढ़ की माटी उन्हें ऊर्जा का एहसास कराती है। भारत भूमि में जन्म लेने वाली महान विभूति पंडित दीन दयाल की जयंती पर उनके बताए मार्ग का अनुशरण करने का आह्वान करते हुए प्रबल ने कहा उनके विचार जीवन में भटकाव से रोकते है। उनके विचारों को आत्मसात कर मोदी के नेतृत्व में भारत नित नए मुकाम हासिल कर रहा है।भारत को विश्व गुरु बनाने का आह्वान करते हुए कहा भाजपा सबसे आज सबसे बड़ी पार्टी है यह पंडित दीन दयाल द्वारा जलाए गए विचारों के मशाल की देन है।दस सालों से केंद्र में सत्ता में है। मोदी जी ने अपना जीवन सेवा के लिए न्योछावर कर दिया। मोदी सरकार को चमत्कारिक बताते हुए जूदेव ने कहा देश में आतंकी घटनाएं खत्म हुई। रक्षा के मामले में भारत आत्मनिर्भर बना। पाक सेना को सबक सिखाने वाले देश के सैनिकों के सामने दुश्मन देशों के हौसले पस्त हुए है। आत्मनिर्भरता की दिशा में देश आगे बढ़ रहा। लोगों की जेब भरी रहेगी तो आम आदमी खुशहाल होगा।हम सबका उद्देश्य है कि पंडित के सपनो का भारत बनाये। सनातन धर्म का जिक्र भी प्रबल प्रताप ने किया। सनातन हमारी पहचान है इसे मिटाया नहीं जा सकता। सभी के सामने संकल्प लेते हुए प्रबल ने कहा मै पंडित जी के विचारों को आत्मसात कर स्वदेशी अपनाऊंगा और भारत की आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाऊंगा।
स्वदेशी बेचने-खरीदने का किया आह्वान
स्थानीय व्यापारियों से आह्वान करते हुए भूपेंद्र सवन्नी ने कहा स्वदेशी को आंदोलन बनाना है क्रेता स्वदेशी समान खरीदने की प्राथमिकता रखे और विक्रेता स्वदेशी समान बेचने की प्राथमिकता रखे। स्वदेशी अपनाए जाने से आत्म निर्भर भारत का सपना साकार होगा।
सवन्नी ने कहा लुट गई कांग्रेस की विरासत
मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कांग्रेस टैक्स कलेक्शन को लूट बता रही यह करदाताओं का अपमान है। नेशनल हेराल्ड मामले में पांच हजार करोड़ घोटाले के आरोपी रहे गांधी परिवार जमानत पर है जिन्होंने देश को लूटा वो टैक्स संग्रह को लूट बताकर स्वयं का मजाक उड़ा रहे है। टैक्स की राशि से सडक़े रेल लाइन एयरपोर्ट बंदरगाह एम्स खुले वन्दे भारत ट्रेन शुरू हुई । रक्षा के मामले में आयात करने वाला भारत निर्यातक बना। जनता को आयुष्मान बीमा योजना का लाभ मिला। मुफ्त में करोना वैक्सीन की सुविधा मिली। भारत मोबाइल निर्यातक देश बना। दरअसल कांग्रेस की परिवार वादी राजनीति लूट गई।
खेल महोत्सव में शामिल होने सांसद राठिया ने दिया न्यौता
सांसद राधेश्याम राठिया ने पंडित जी के बताए मार्ग में चलने का संकल्प लेते हुए उनका पुण्य स्मरण किया और मोदी सरकार के जीएसटी रिफार्म से आम जनता को होने वाले लाभ से अवगत कराया। अपनी जीत का श्रेय कार्यकताओं को देते हुए लोकप्रिय सांसद ने आने वाले दिनों में खेल महोत्सव के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा स्वच्छ भारत के साथ स्वस्थ भारत के लिए मोदी जी के सपनो को साकार करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को कॉमन वेल्थ के मंच में स्थान देने के लिए खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक खेल कबड्डी वालीबॉल ऊंची खुद रस्सी दौड़ फुटबॉल क्रिकेट शामिल है। खेल जीवन को अनुशासित बनता है इसके साथ साथ स्वस्थ्य भी रखता है और खेल से जीवन में आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त होता है। खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ी या तो जीतते है या सीखते है खिलाडिय़ों की कभी हार नहीं होती है। या उन्हें जीत मिलती है या सिख मिलती है। जिले में मौजूद खेल प्रतिभा को ऊपर पहुंचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सांसद राठिया ने कहा खेल महोत्सव की जानकारी जन जन तक पहुंचानी है ताकि स्थानीय लोग इसमें शामिल हो सके।
आम जनता की सेवा भाजपा का मूल मंत्र-अरूणधर दीवान
कार्यशाला में संबोधित करते हुए अरूणधर दीवान ने कहा पंडित दीन दयाल के अनुसार सत्ता लक्ष्य नहीं बल्कि अंतिम पायदान में खड़े लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सत्ता हासिल की जानी चाहिए। भाजपा को बहुमत तक पहुंचाने के लिए विचारों की दृढ़ नींव पंडित दीनदयाल ने ही रखी थी। दो सीटों के जरिए अपनी वैचारिक यात्रा शुरू करने वाली पार्टी आज पूर्ण बहुमत तक पहुंची है लेकिन यह लक्ष्य नहीं अंतिम पायदान में खड़े व्यक्तियों को इसका लाभ मिले तभी भाजपा की सफलता है। मोदी सरकार की शौचालय योजना आवास निर्माण का जिक्र करते हुए कहा इनके जरिए अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम किया गया। आजादी के बाद सत्तर साल से देश में मौजूद 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए यह मोदी सरकार की नीतियों का रिपोर्ट कार्ड है। दस वर्ष की यात्रा के दौरान टैक्स सुधार जनता को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने मूल भूत आवश्यकता सडक़ स्वास्थ्य शिक्षा में ऐतिहासिक काम किए गए। देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मोदी जी ने जीएसटी रिफार्म का बड़ा कदम उठाया है। जीएसटी रिफार्म स्वदेशी का उपयोग से आत्म निर्भर भारत बनने की दिशा की कडिय़ां है जिन्हें जोड़े जाने पर देश आत्मनिर्भर बनेगा और विश्व गुरु का दर्जा हासिल करेगा। सरकार की नीति नियत साफ हो तो आम जनता खुलकर साथ देती है मोदी सरकार इसकी गवाह है गठबंधन की सरकारों ने किस तरह आम जनता के हितों को क्षति पहुंचाई।भाजपा के कार्यकर्ताओं को देश के अंदर का सैनिक बताते हुए कहा सीमा में खड़ा सैनिक बाहरी आतंकियों से रक्षा करता है और देश के अंदर खड़ा हमारा कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए तन मन धन सब कुछ समर्पित करता है। पंडित जी के बताए मार्ग का अनुसरण करने की सलाह देते हुए दीवान ने कहा संगोष्ठी का उद्देश्य आप सभी को तीन माह तक चलने वाले अभियान से अवगत कराना है। यह भी राष्ट्र की सेवा यज्ञ में अपना योगदान है। सभी को अपनी आहुति देनी है।
एक देश एक टैक्स की कल्पना साकार हुई-अरुण कातोरे
जीएसटी रिफार्म के प्रभारी अरुण कातोरे ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा श्रद्धेय अटल जी की कल्पना एक देश एक टैक्स की कल्पना को मोदी सरकार ने जीएसटी लागू कर साकार किया। 17 टैक्स 13 प्रकार के सेस एवं राज्यों द्वारा लगाए अलग टैक्स की वजह से बहुत सी विसंगतियां थी इन सभी विंसगतियों को एक टैक्स प्रणाली जीएसटी लगाकर दूर किया गया मोदी जी का टैक्स सुधार का एक कदम करदाताओं की संख्या को ढाई गुना कर गया। जीएसटी रिफार्म हेतु मोदी सरकार के उठाए गए कदमों का नगर पंचायत स्तर पर आभार व्यक्त करके का आह्वान करते हुए अरुण कातोरे ने कहा हमारी पीढ़ी एक बड़े आर्थिक बदलाव की साक्षी है। कार्यकताओं की इस संगोष्ठी के संबंध में कहा मोदी सरकार सहित पार्टी गतिविधियों को सोशल मंच के जरिए आम जनता के मध्य पहुंचाए। मंडल स्तर पर स्थानीय व्यापारियों के साथ सम्मेलन का आयोजन करे और जीएसटी रिफार्म के लाभ से अवगत कराए।
दिल्ली के सिंहासन पर शेर बैठा है-जतिन साव
संगठन महामंत्री जतिन साव ने सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा जिले, मंडल एवं बूथ स्तर पर सभी आयोजन सफल रहे। रायगढ़ जिले में खरसिया में 75 यूनिट रायगढ़ में 57 यूनिट तमनार लैलूंगा में ऐतिहासिक रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान कर अनोखी परम्परा स्थापित की। सभी मंडलों बूथ में स्वच्छता के आयोजन किए जा रहे वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है।रायगढ़ जिले मैराथन दौड़ में वित्त मंत्री ओपी के साथ शहरवासियों ने दौड़ लगाई।प्रबुद्ध जनों के सम्मलेन में सामाजिक धार्मिक डॉक्टर इंजीनियर सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। पंडित दीनदयाल की जयंती के अवसर पर सभी बूथ में उनका स्मरण किया जाएगा आने वाले दिनों में दिव्यांग जनो के शिविर की जानकारी देते हुए कहा ग्राम लिंजिर में नमो वन बनाया जा रहा। मोदी जी भारत के नहीं बल्कि श्रेष्ठ नेता है। नई सदी से जुड़ी भारत की कविता भी सुनाई।
स्वदेशी अपनाकर देश को आत्म निर्भर बनाए-विलिस गुप्ता
आत्म निर्भर भारत अभियान के प्रभारी विलिस गुप्ता ने कहा नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफार्म की वजह से आत्मनिर्भर भारत अब विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। विलिस गुप्ता ने कहा देश कोई व्यक्ति नहीं बल्कि विभिन्न धर्म जाति वर्ग के लोगों का समूह है और देश किसी एक व्यक्ति एक पार्टी के प्रयासों से मजबूत नहीं होगा राष्ट्र की मजबूती के लिए 140 करोड़ देशवासियों का सहयोग आवश्यक है। देश की मजबूती के लिए सभी का योगदान किसी ना किसी रूप में होना चाहिए यही वजह से मोदी सरकार चाहती है कि पहले हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने। मोदी सरकार आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आजादी के बाद मौजूद देश की विसंगतियों को तेजी से दूर कर रही है। सत्ता पाने के बाद पार्टियों घोटाले भ्रष्टाचार के व्यस्त हो जाया करती थी लेकिन भाजपा सत्ता हासिल करने के बाद आम लोगों के बीच जाती है यही भाजपा का लक्ष्य सबका साथ और अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति का विकास यही मूल मंत्र है।
विकास केडिया के किया मंच संचालन
आयोजन का सफल मंच संचालन महामंत्री विकास केडिया ने किया। वक्ताओं का मंच में स्वागत से लेकर उनके मंच में आगमन तक भावपूर्ण संचालन करने वाले विकास केडिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा वक्ताओं का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं के लिए पदचिन्ह हैं जिसका अनुशरण हमे लक्ष्य तक पहुंचाता है। इस कार्यशाला में आए वक्ताओं का हृदय से अभिनंदन करते हुए भाजयुमो अध्यक्ष विनायक पटनायक ने कहा भविष्य में आप सभी का मार्गदर्शन मिलता रहे।

You Might Also Like

एक कुशल रणनीतिकार की भूमिका में सुरेंद्र कुमार उभरकर दिखे

नवीन जिंदल का चुनाव प्रचार करने कुरुक्षेत्र पहुंचे महेश साहू

नगर में दो दिवसीय रहेगी माँ बेरी वाली की रहेगी धूम

श्याम बगीची में स्वचलित झांकियां बनेंगी आकृषण का केंद्र

सरकारी योजना के नाम पर ठगी, दो बैंककर्मी सहित चार गिरफ्तार

Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Telegram Email
Previous Article स्कूल की जमीन पर कब्जा, राजस्व विभाग की जांच में खुली पोल
Next Article आम रास्ता को कब्जामुक्त करने अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

खबरें और भी है....

आरकेएम पावर प्लांट में हादसा, 131 फीट ऊंचाई से गिरी लिफ्ट, 4 मजदूर की मौत
15 नवंबर से होगी धान खरीदी, सीएम साय ने किया ऐलान
बीमा अवधि में बीवी की मृत्यु, कंपनी ने दावा किया खारिज
फिर एक विवाहिता दहेज प्रताडऩा की हुई शिकार, पति, सास, ससुर व ननद पर जुर्म दर्ज
हेड मास्टर को 3 लोगों ने पीटा, 5 हजार भी लूट लिए, पीडि़त ने एसपी से शिकायत

Popular Posts

डेंगू से निपटने निगम और स्वास्थ्य की टीम फील्ड पर,पिछले 5 साल के मुकाबले इस साल केसेस कम, फिर भी सतर्कता जरूरी
जहां रकबे में हुई है वृद्धि पटवारियों से करवायें सत्यापन-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू,मांग अनुसार बारदाना उपलब्ध कराने के निर्देश
आरकेएम पावर प्लांट में हादसा, 131 फीट ऊंचाई से गिरी लिफ्ट, 4 मजदूर की मौत
मेगा हेल्थ कैंप का मिला फायदा, गंभीर एनीमिया से पीड़ित निर्मला को तुरंत मिला इलाज
स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों का शत-प्रतिशत जारी करें जाति प्रमाण पत्र,कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बैठक लेकर राजस्व विभाग की कामकाज की समीक्षा

OWNER/PUBLISHER-NAVIN SHARMA

OFFICE ADDRESS
Navin Kadam Office Mini Stadium Complex Shop No.42 Chakradhar Nagar Raigarh Chhattisgarh
CALL INFORMATION
+91 8770613603
+919399276827
Navin_kadam@yahoo.com
©NavinKadam@2022 All Rights Reserved. WEBSITE DESIGN BY ASHWANI SAHU 9770597735
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?