पखांजुर। जनकपुर पालनंदी बाजार बाजार में बुधवार को सुबह नक्सलियों के पर्चा मिलने लोगो मे दहशत का मौहोल देखने को मिला नक्सली पर्चे की सूचना मिलते ही बांदे पुलिस ने मौके पर पहोंच कर पर्चे को जब्त कर लिया। पर्चे में नक्सलियों ने भजपा और क्रस्स् के कार्यक्रम में न जाने की बात लिखी साथ ही सांसद भोजराज नाग,विधायक विक्रम उसेंडी और सरपंच लक्षण मांडवी के नाम जिक्र करते हुए सरपंच लक्ष्मण मंडावी को मार भगाने तथा जनअदालत में सजा देने की पर्चे में जिक्र किया,एवं ब्राम्हणाय हिम्दुत्व फासीवादा भाजपा को हराने के लिए व्यापक उत्पीडित जनता एक हो सर्व समाज के अस्तित्वा अस्मिता और आत्म सम्मान का साम्रया करने वाला ब्राम्हणीया हिन्दुस राजनीति को करो, ब्राम्हणीया हिन्दुत्व काली वादीयों की सेवा करने वाले दलित आदिवासी बहुजन नेताओं के अवसरवाद का कार्य काश करो।यहाँ पर्चे में प्रतापपुर एरिया कमेटी उत्तर बस्तर डिविजन का नाम उल्लेख है।