पखांजुर। ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन ने ओलावृष्टि और तुफान से लहलहाती फसलों की बर्बाद से संगठन चिंतित है,ओलावृष्टि तुफानी हावा से बर्बाद हुए पीडि़त किसानों को साथ में अनुविभागीय अधिकारी रा., तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कोयलीबेड़ा)पखांजुर दफ्तरों में उपस्थित हुए जहाँ अधिकारीओं के अनुपस्थिति में कार्यलयों में उपस्थित लेखापाल अधिकारी कर्मचारी के हाथों मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, संचालक कृषि विभाग, कलेक्टर, सांसद, विधायक,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आदि के नाम पर ज्ञापन सौपा। संगठन पदाधिकारी ने गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहां है कि देश के अन्नदाता किसान दिन-रात अथक मेहनत कर फासले उत्पादन करने हेतु खाद बीज कीटनाशक, जुताई, रोपाई, किसान श्रमिक को मजदूरी की नगद भुगतान उत्पादन आदि के लिए हजारों से लाखों तक का लागत राशि बैंकों, समिति, महाजनों से उचे दर पर ब्याज में ऋण लेने मजबूर हैं। उस उचे ब्याज की लागत से बने-बनाई लहलाती फसलें, बेमौसम बारिश तुफानी हावा ने पूरी तरह बरबाद करके किसानों की कमर तोड़ दी।अब पीडि़त किसान बैंक लोन, महाजन लोन, समिति लोन चुकाने में असमर्थ है।साथ ही संगठन शासन – प्रशासन से गुहार लगाया की अन्नदाता किसानों की गंभीर समस्याओं का समाधान हेतु तत्काल संज्ञान ले और अन्नदाता समस्त पीडि़त किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का लागत खर्च से देर गुना मूल्य से मुआवजा दिया जाए,इस मांग के साथ-साथ किसानों को पुन: फसल उत्पादन हेतु ब्याज रहित लोन, खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि सामग्री इत्यादि प्रदाय कर समस्याओं का यूद्ध स्तर पर जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की है।और क्षेत्रों की समस्त किसानों का फसलों की जायजा ले क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे करे पीडि़तों का हौसला बनाये रखे और उन्हें विश्वास दिलाते हुए क्षतिपूर्ति मुआवजा जल्द से जल्द भुगतान करें। रबी सीजन वर्ष 2025- 26 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत छत्तीसगढ़ में मक्का फसल में बीमा की प्रावधान में जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करें एवं आनेवाले वर्षों में रबी सीजन का मक्का फसल का लाभ किसानों को मिले इसकी गारंटी करें।