पखांजुर। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर बांदे वन विभाग परिक्षेत्र पूर्व परलकोट वी.के. पटनायक परिक्षेत्र अधिकारी और आर. एम. बघेल परिक्षेत्र पश्चिम परलकोट के नेतृत्व में बांदे से इरपानार,पानावर से रेंगवाही होते हुए छोटेबेटिया,बेलगाल तक रैली निकाल कर लोगों को वन्य प्राणी के प्रति सुरक्षा और जागरूक कर संरक्षण का संदेश दिया गया,बता दे वन विभाग के द्वारा तकरीबन सत्तर किलोमीटर की लम्बी दूरी में पहुंच पहुंच कर लोगो को वन्यप्राणियों के सम्बन्ध जानकारी दिया गया, परिक्षेत्र पूर्व परलकोट विजय पटनायक और आर. एम. बघेल परिक्षेत्र पश्चिम परलकोट अधिकारी ने बताया कि वन्यप्राणि संरक्षण सप्ताह प्रतिवर्ष दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक मनाया जाता है जो कि वन्य प्राणियों के रक्षा,के लिए लोगो में जागरूकता पैदा करना है। वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कई तरीके हैं। टिकाऊ भूमि उपयोग प्रथाएँ, सार्वजनिक शिक्षा और जागरूकता, वृक्षारोपण, पुनर्चक्रण, वन्यजीव आवास निर्माण और प्रकृति-आधारित परियोजनाओं में निवेश करना है,और आजकल लोग अपनी निजी स्वार्थ के चलते वन्यप्राणियो का निर्मम हत्या कर देते है या अनजाने में वाहन दुर्घटना में वन्यप्राणी की मृत्यु होते है उन्होंने आम जनताओं और लोगो से अपील करते हुए कहा कि,अगर वन्य प्राणी सडक़ पार करते हुए नजर आए तो वाहन को रोकर वन्यप्राणी को जाने दे तत्पश्चात ही वाहन को आगे बढ़ाना चाहिये,साथ ही तमाम जंगली पशु पंछियों की अवैध शिकार कानूनी अपराध है,इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए निंदा की,साथ ही उन्होंने इस प्रकार के मामलों में कठोर कार्यवाही करने की बात कही।
इस वन्य प्राणी के प्रति सुरक्षा और जागरूक संरक्षण मोटरसाइकिल रैली में आर कोड़ोपी डिप्टी रेंजर,(पश्चिम परलकोट)।सुखराम कुंजाम,डिप्टी रेंजर,(पश्चिम परलकोट)।जैत राम शोढी, डिप्टी रेंजर,(पूर्व परलकोट)एवं वन विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।
पूर्व और पश्चिम परलकोट ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
