रायगढ़. रविवार को दो युवक एक ही बाइक में रायगढ़ आए हुए थे, जहां से शाम को वापस लौटने के दौरान एनएच 49 पर एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम मकरी निवासी दिलीप यादव पिता भरतलाल यादव (42 वर्ष) अपने दोस्त मनीराम यादव के साथ बाइक क्रमांक सीजी-13 एएफ 6714 से रविवार को सुबह रायगढ़ किसी काम से आए हुए थे। यहां पूरे दिन काम निपटाने के बाद शाम को दोनों वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान शाम करीब 6 बजे के आसपास दिलीप यादव बाइक चलाते हुए भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के रक्सापाली-नवापारा के पास एनएच-49 पर पहुंचा था कि पीछे से तेज गति से आ रही इनोवा क्रमांक सीजी-13 एफ 1001 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक चालकों को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे दोनों सडक़ किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में राहगीरों ने घटना की सूचना भूपदेवपुर पुलिस को दिया, जिससे दोनों घायलों को उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां उपचार शुरू होने के कुछ ही देर बाद दिलीप यादव की मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त को भी गंभीर चोट लगाने के कारण उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिससे उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। ऐसे में सोमवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना को भेजने की तैयारी चल रही है।
शाम को मौत का डगर बन जाता है एनएच
उल्लेखनीय है कि जब से रायगढ़-खरसिया एनएच-49 शुरू हुआ है, तब से इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिससे किसी की मौत हो जाती है तो कोई महिनों से अस्पताल के बेड पर पड़ा हुआ है। साथ ही जानकारों की मानें तो शाम होते ही इस मार्ग से गुजरने वाली वाहनों की तरफ्तार काफी तेज होती है, जिसके चलते लगातार हादसे होते रहते हैं। इसके बाद भी इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने किसी प्रकार की पहल नहीं हो रही है, जिसके चलते लगातार यह सडक़ बेगुनाहों के खून से लाल हो रही है।