पुसौर। वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकोन कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 5 और 6 अप्रैल को एनटीपीसी लारा स्थित संगम हॉल में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 70 से अधिक कराटे खिलाडिय़ों ने भाग लिया था जिसका परिणाम आज घोषित हुआ इस प्रतियोगिता में अपने-अपने बेल्ट में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों में श्रीजा चौरसिया,धैर्य इवन्ती, नीना धूर्व्य,विनायक धूर्व्य, शांभवी सिंह,सिमरत कौर आहूजा सुप्रतीम भौमिक को प्राप्त हुआ जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में शिवांश साहू,कविका राउत, शाहजेब हुसैन, सेजल नायक, अर्शी के.अर रही इस अवसर पर कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त सचिव जसपाल सिंह और एसोसिएशन द्वारा नियुक्त मुख्य एग्जामिनर राहुल कुमार पटेल ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी खिलाडी की अच्छाइयों और कमियों को सबसे अच्छा यदि कोई जानता है तो पहला कोच है। जबकि सबसे ज्यादा अपने अंदर अच्छाइयों और बुराइयों की क्षमता खिलाडी की होती है अगर खिलाड़ी अपनी कमियों को समझ कर कोच के दिशा निर्देश में नियमित रूप से और निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त करता है तो उसे एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।एनटीपीसी लारा कोच शंशाई रोहित कुमार ने कहा कि किसी युद्ध को जीतने के लिए अच्छे योद्धा के साथ- साथ अच्छी योजना का भी होना जरूरी होता है हमारे खिलाड़ी भले ही एक अच्छे योद्धा हो लेकिन उन्हें एक अनुशासित योजना के तहत अपने आप को प्रशिक्षण में रखना चाहिए जिससे सफल होने के अवसर अधिक से अधिक प्राप्त हो सके। इस अवसर पर स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव रमाकांत शिवहरे के साथ-साथ अन्य लोगों ने बच्चों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया