रायगढ़। रायगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी रविवार की शाम कोटरलिया स्थित चंडी डोंगरी में विराजी माता रामचंडी के नव रात्रि अनुष्ठान में शामिल हुए तथा माता जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भक्त जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर जो भी योजना आप बना रहे हैं धार्मिक अनुष्ठान के लिए मै हर संभव मदद करूंगा। मैं नव रात्रि की आप सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मेरी बहनों से निवेदन है इस नवरात्रि पर संकल्प लें और सभी माताओं से मेरा निवेदन है कि आप अपने बेटियों को पढ़ाए लिखाए और योग्य बनाए ताकि वे शक्ति स्वरूपा बने और ससुराल में उनकी मान सम्मान बनी रहे । उन्होंने अंचल के लोगों से कहा कि आप लोगों की यहां विशेष श्रद्धा और लगाव के साथ पूजन अर्चन कर रहे हैं। जिस तरह से अन्य जगह पर मंदिर और अन्य धार्मिक आयोजन हो रहे हैं और जैसे सहयोग कर रहे हैं ठीक वैसे ही यहां के लिए भी करेंगे।