रायगढ़। उपचार कराने के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती एक अधेड़ ग्रामीण ने सोमवार को सुबह चौथे मंजिल से छलांग लगा दिया, जिसे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर निवासी जगतराम एक्का पिता साहेबराम एक्का (55 वर्ष) विगत 25 अगस्त को खुदकुशी की नियत से यूरिया खाद का सेवन कर लिया था, जिससे तबीयत बिगडऩे के बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के बाद उसकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा था। वहीं मृतक का दामाद रवि उरांव ने बताया कि इससे पहले भी एक खुदकुशी की कोशिश किया था, लेकिन उपचार के बाद सही हो गया था। ऐसे में दोबारा खुदकुशी का प्रयास किया लेकिन इस बार भी बचने की पूरी उम्मदी थी, लेकिन जब से खाद का सेवन किया था, तब से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। वहीं पूरी रात बड़बड़ाते रहता था, और सोता नहीं था, ऐसे में रविवार को रात में भी उसे सुलाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन नहीं सोया ऐसे में रात करीब साढ़े तीन बजे जब परिजन सो गए तो मौका देखकर जगतराम वार्ड से बाहर निकल गया। ऐसे में सुबह करीब पांच बजे परिजनों ने देखा तो वह बेड में नहीं था, जिससे अस्पताल सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन किया, लेकिन सुबह करीब 8 बजे तक इसका कोई पता नहीं चला। ऐसे में परिजन फिर अस्पताल पहुुंचे और सीसीटीवी कैमरा देखने के लिए बात कर रहे थे, इस दौरान किसी मरीज ने बताया कि अस्पताल के बाजू में कोई व्यक्ति गिरा पड़ा है, साथ ही ऊंचाई से गिरने के कारण गंभीर चोट लगने से उसके शरीर से काफी खुन निकला था और उसकी मौत हो गई थी। वहीं परिजनों ने उसकी पहचान जगतराम के रूप में की। साथ ही घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में हडक़ंप की स्थिति बन गई थी, जिससे अस्पताल से भेजी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है, जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि इससे पहले भी खुदकुशी का कोशिश किया था, लेकिन उपचार के बाद उसकी जान बच गई थी। ऐसे में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
मेकाहारा के चौथे फ्लोर से मरीज ने लगाई छलांग
मौके पर हुई मौत, यूरिया का सेवन करने से हुआ था भर्ती
